औरैया 20 अगस्त *बिधुना मे गोगा जाहर वीर की निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा!
प्रत्येक वर्ष गोगा नवमी को निकलती है बाबा की शोभा यात्रा!
बिधूना।
कस्बे में शनिवार को गोगा जाहरवीर की सातवीं भव्य शोभायात्रा निकाली गई और ज्योति जागरण के साथ ही गुरु गोरखनाथ श्री जाहरवीर गोगा जी मंदिर रठगांव पर आयोजित विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद भी छका है। श्री गोगा जाहरवीर की सातवीं भव्य शोभायात्रा शनिवार को बिधूना कस्बे के मोहल्ला कछपुरा स्थित श्री गोगा जाहरवीर मंदिर से शुरू हुई और यह भव्य शोभा यात्रा नगर के रामगढ़ रोड मेन रोड अछल्दा रोड फीडर रोड भरथना रोड किशनी रोड बेला बाईपास पर भ्रमण करती हुई रठगांव स्थित श्री गुरु गोरखनाथ गोगा जी जाहरवीर मंदिर पर संपन्न हुई। इस शोभायात्रा में भव्य रथ पर श्री गोगा जाहरवीर महाराज की प्रतिमा सजी हुई थी और महिला पुरुष बच्चे आदि श्रद्धालु बैंड बाजों के साथ नाचते झूमते भजन कीर्तन करते हुए ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। बाद में रठगांव मंदिर पर ज्योति जागरण के साथ विशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद छका। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व मुख्य ट्रस्टी विष्णु अग्रवाल (गुरुजी )के साथ ट्रस्ट के संरक्षक शिव नारायण अग्रवाल, ट्रस्टी माला चुनमुन गुप्ता, नीरज गुप्ता ,मनोज अग्रवाल ,वंशी गुप्ता ,पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, टीपी सिंह, लालजी गुप्ता ,डल्लू गुप्ता, मानशी गुप्ता, राहुल गुप्ता, कल्लू यादव ,ग्रीस यादव, डंपी यादव ,अन्नू गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल, शिवम गुप्ता ,कन्हैया अग्रवाल ,किशन अग्रवाल ,नीशि पूर्णिमा गुप्ता, अरविंद वर्मा ,राम पाल यादव, मीरा गुप्ता, के साथ ट्रस्ट के सदस्य व हजारो लोग मौजूद आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग