झाँसी17अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से झाँसी की खास खबरें
हरपुरा गांव के मंदिरों से पीतल के घंटे चोरी
झांसी। ग्राम हरपुरा निवासी राजू कुशवाहा ने बताया कि गत दिवस की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गांव के आधा दर्जन से अधिक छोटे बड़े चबूतरे वाले मंदिरों पर लगे पीतल के घंटों को चोरी करके ले गए। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अज्ञात घंटा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
ग्राम पंचायत ढकरवारा की गौशाला परिसर में वन विभाग द्वारा रोपड़ किए गए पौधे।
झांसी। आजादी के मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढकरवारा में बुधवार को क्षेत्रीय वनाधिकारी श्रीराम निरंजन की उपस्थिति में ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा द्वारा गौशाला में हरि संकरी, कदम, पीपल, बरगद, आंवला आदि वृक्षों का रोपण वृक्षारोपण के रूप में किया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अधिक वृक्षारोपण करने से वातावरण सही रहता है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*