औरैया 17 अगस्त *पेशी पर आये कैदियों में हवालात के अंदर हुई मारपीट एक घायल*
*कोतवाली पुलिस ने मुकदमा किया पंजीकृत कराई मेडिकल जांच*
*दुष्कर्म के मामले में पेशी पर आया था मारपीट में घायल कैदी*
*औरैया।* एक दुष्कर्म के मामले में बुधवार को सरकारी गाड़ी द्वारा इटावा जेल से कैदी औरैया न्यायालय आये हुए थे। वाहन से उतार कर कैदियों को न्यायालय हवालात में बंद कर दिया गया। उसी समय 2 कैदियों में आपसी वाद-विवाद के साथ मारपीट हुई। जिससे एक कैदी जख्मी हो गया। मारपीट का मामला देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया। मामले की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज कराने के बाद कैदी की मेडिकल जांच कराई गयी।
मालूम हो कि कोतवाली कस्बा अजीतमल मोहल्ला आर्य नगर निवासी रामजी पोरवाल 22 वर्ष पुत्र चुन्नीलाल पोरवाल जोकि दुष्कर्म के मामले में इटावा जिला जेल में कैदी है। बुधवार को उसे पुलिस वाहन से पेशी के लिए औरैया न्यायालय लाया गया। जहां पर हवालात के अंदर 2 कैदियों में आपसी वाद विवाद होने लगा। जिसमें दुष्कर्म आरोपित कैदी रामजी मारपीट में जख्मी हो गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करते हुए झगड़ा को शांत कराया। इसके साथ ही सदर कोतवाली में गाली- गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने से संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घायल दुष्कर्म आरोपी रामजी का मेडिकल परीक्षण 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया। इसके साथ ही हिरासत में पुलिस के साथ चला गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा