July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 17 अगस्त *सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने 15 चोरी के जनरेटर सहित 3 काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब 17 अगस्त *सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने 15 चोरी के जनरेटर सहित 3 काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब 17 अगस्त *सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने 15 चोरी के जनरेटर सहित 3 काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 17 अगस्त (शर्म): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ 2 अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई सोम प्रकाश, हैड कांसटेबल सिकंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान एक टाटा गाडी को रूकने का इशारा किया। गाडी में देखा तो उसमें जनरेटर भरे हुए थे। जब पूछताछ की तो पता चला कि यह चोरी के जनरेटर है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को काबू किया है। पकड़े दो भाइयों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ढाणी नाइयां वाली व कुलदीप सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ढाणी नाइयां वाली व तीसरे आरोपी की पहचान गुरमुख सिह पत्र सतनाम सिंह निवासी डबवाली कला जो मिस्त्री का काम करता था और चोरी के इंजन लेकर आगे बेचने का काम करता था। इससे भी कुछ जनरेटर बरामद किए गए हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस ने नगर थाना-2 में मामला दर्ज किया है। एसपीडी गुरविन्द्र सिंह संघा ने बताया कि आरोपियों को पुलिस रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जाएगी व इनसे और जनरेटर बरामद होने की संभावना जताई जा रही है। इन्होंने कितने और जनरेटर चोरी किए हैं जोच के बाद किया जाएगा खुलासा। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो : 01, पुलिस पार्टी, पकड़े गए आरोपी व बरामद जनरेटर।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.