मथुरा17अगस्त*मथुरा में दबंगो का कहर जारी, पुलिस बनी अंजान
दिनांक 11 साथ 2022 को पीड़ित बेबी पत्नी दलबीर सिंह, भोला पुत्र दलबीर, मोहित पुत्र मेहकम सिंह,निवासी द्वारकेश नगर थाना हाईवे जनपद मथुरा का है बेबी के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। जो दबंग वा अपराधी किस्म के लोग हैं उनके द्वारा देवी के ऊपर 10000 की रंगदारी ना देने पर तेज धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से हमला किया गया जिसमें देवी ने अपनी जान बचाते हुए चाकू को रोका तो उनके हाथ की 4 उंगलिया कट गई पुलिस के द्वारा मेडिकल कराया गया और पीड़ित का मुकदमा 12 साथ 2022 को लिखा गया।
मुकदमा लिखे लगभग डेढ़ महीना हो गया है पुलिस के द्वारा अभी तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है उल्टा पीड़ित को ही पुलिस के लोग धमका रहे है राजीनामा के लिए ।
ब्यूरो चीफ सरफराज खान ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा यूपी आज तक चैनल
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा