ब्रेकिंग न्यूज़
जालौन17अगस्त*जीजा बना साले की जान का दुश्मन।*
*पत्नी के भाई पर लगे झूठे मुकदमे में पत्नी से जबरदस्ती गवाही देने को लेकर पत्नी को पति पवन कुमार और उसके भाई व सास ने बहु को लोहे की रॉड से पीटा और किया मरणासन्न*।
*कमरे की कुंडी लगाकर बहु को किया कमरे में बंद और मौके से हो गए फरार।*
*घर में काम कर रहे मजदूरों ने मरणासन्न स्थिति में महिला को देखा और कुंडी खोली महिला को बाहर निकाला और पानी पिलाया।*
*होश में आने के बाद महिला ने 112 नंबर पर सूचना दी 112 नंबर की पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।*
*जिला अस्पताल में महिला का उपचार शुरू किया गया उपचार होने के दौरान महिला वापस अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष ने महिला को घर में घुसने से मना कर दिया और दरवाजे पर ताला लगा दिया।अब साहब सवाल यह उठता है।*
*कि महिला मिशन शक्ति के दावे हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं।*
*जहां एक ओर सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है वहीं दूसरी ओर ससुराल पक्ष वालों की तरफ से महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार होते हुए नजर आ रहे हैं*।
*पूरा मामला यह है कि महिला के भाई के ऊपर लगे एक फर्जी मुकदमे को लेकर जीजा बना साले का दुश्मन*।
*जीजा ने कहा कि अपने भाई के खिलाफ झूठी गवाही दो नहीं तो तुम्हें इस घर में नहीं रहने देंगे और जान से मार देंगे।*
*जब महिला ने मना किया कि हम अपने भाई के खिलाफ झूठी गवाही नहीं देंगे तो पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर महिला को लोहे की रॉड से इतना मारा की मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया।*
*अब देखना यह है कि उरई कोतवाली पुलिस मां धर्मा इंटर कॉलेज व धर्मा पैलेस की मालिक गंगा देवी व उनके लड़कों के ऊपर क्या कार्रवाई करती है।*
*क्या बहू मीनू को पुलिस प्रशासन से न्याय मिलेगा या नहीं इसी तरह महिलाओं पर लगातार अत्याचार चलता रहेगा।*
*पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।