औरैया16अगस्त*पुलिस जवानों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा लोग हुए ओत-प्रोत*
*औरैया।* हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल द्वारा मय समस्त थाना कोतवाली पुलिस बल क्षेत्र के अंतर्गत भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर कोतवाली औरैया के जेसीज चौराहे से होते हुए सुभाष चौराहा तत्पश्चात तहसील सदर औरैया तक हाथों में तिरंगा लेकर फ्लैग मार्च किया गया। जवानों द्वारा किये जा रहे रूट मार्च के दौरान हाथों में तिरंगा देखकर सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम में ओत प्रोत हो गया तथा इस रूट मार्च के द्वारा लोगो में देश प्रेम की भावना का जागरण किया जा गया। इस दौरान रूट मार्च में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव, प्रतिसार निरीक्षक प्रेमचन्द्र , प्रभारी थाना कोतवाली औरैया, यातायात निरीक्षक समेत अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत
अयोध्या07जुलाई25* रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण