रायबरेली 15 अगस्त *पोखरनी के गढ़ी गांव में बने अमृत सरोवर स्थल पर खंड विकास अधिकारी ने किया ध्वजारोहण व समस्त ग्राम वासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
महराजगंज/रायबरेली आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम सभा पोखरनी गांव के गढ़ी में बने अमृत सरोवर में झंडारोहण का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया गया। आपको बता दें कि, दुबे का तालाब अमृत सरोवर स्थल पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी महराजगंज शकील अहमद ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम में आए हुए सभी ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव पर आजादी के सभी कर्णधारों को नमन जिन्होंने अपने संघर्ष और बलिदान से देशवासियों को आजादी रूपी अमृत प्रदान किया जिसे देश आज हर्षोल्लास के साथ जोर शोर से मना रहा है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला उर्फ बबलू ने बताया कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा। जबरदस्त पंक्तियों के साथ उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा संपूर्ण देश आज अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। उन्होंने अमृत सरोवर स्थल पर आए हुए सभी बुजुर्गों भाई बहनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आजादी का पर्व आपस में मिलकर मनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम के मौके पर एपीओ मनरेगा , ग्राम पंचायत अधिकारी सर्वोत्तम सिंह ,तेज बहादुर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवबालक यादव, शिव सेवक यादव, इंद्र देव शुक्ला, रामखेलावन मौर्य, सहदेव शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, तेजभान सिंह, सूरज श्रीवास्तव, करन, अर्जुन, विजय भान सिंह, धर्मेंद्र यादव, सहित समस्त कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏