इटावा10अगस्त*राष्ट्रीय अल्प बचत संघ ने प्रधान डाकघर के बाहर धरना प्रदर्शन किया, डाक अधीक्षक इटावा को मांग पत्र सौंपा*
इटावा, राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के आवाहन पर जनपद इटावा के राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं ने प्रधान डाकघर के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया l अभिकर्ता संघ के संरक्षक शिव कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला महामन्त्री डा. सुशील सम्राट ने वित्त मंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र डाक अधीक्षक सूरज कुमार शर्मा को सौंपा l जिलाध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी ने सरकार की अभिकर्ता विरोधी नीतियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों को एक जुट होकर संघर्ष करना होगा l अभिकर्ता संघ के जिला महामन्त्री डा. सुशील सम्राट ने मांग पत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मांगो में बचत योजनाओं को आईपीपीवी में मर्जर के समाप्तिकरण करने, चेक से कार्य करने में सरलीकरण हो, कमीशन की वृद्दि, पीपीएफ एवं सीनियर सिटीजन खातों पर पुनः कमीशन चालू करना, एजेंसी की तीन वर्ष की वाध्यता को समाप्त करना आदि शामिल है l संघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ अभिकर्ता शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से अभिकर्ताओं के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी l धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संदीप गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, अजय सक्सेना, संजय मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, राम नरेश पोरवाल, नारायण बाबू, प्रदीप त्रिपाठी, गणेश शंकर पोरवाल, विवेक विसारिया, संजय राजौरिया, राजीव लोचन, वाई के गुप्ता, जेपी निगम, आत्माराम, राहुल यादव, महावीर जैन विजय बहादुर, सुनीता राठौर, देवीरानी, दीप्ति, उमेश यादव, शिव शंकर वर्मा आदि की उपस्थिति रही l
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी