राजगढ़08अगस्त*जिले के अंतर्गत इकलेरा ग्राम में मोहर्रम का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम इकलेरा में मोहर्रम का पर्व मनाया गया मोहर्रम एक इस्लामिक महीना है इसमें इस्लाम की नए साल की शुरुआत होती है लेकिन नौ दस तारीख को हजरत इमाम हुसैन की याद में मातम मनाते हैं इसी महीने में 10 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी मोहर्रम का यह अहम दिन माना जाता है इस दिन मुस्लिम जुलूस निकालकर हुसैन की शहादत को याद करते हैं और वही 10 तारीख को मोहर्रम पर रोजा भी रखा जाता है इसी के चलते राजगढ़ जिले के ग्राम इकलेरा में 9 तारीख का जुलूस निकाला गया जिसमें तीन मोहर्रम बनाए गए पहला मोहर्रम अंसारी मोहल्ला दूसरा मंसूरी मोहल्ले में से और तीसरा मानता का मोहर्रम जो कि कदीर अंसारी द्वारा बनाया जाता है सभी ताजियों को उनकी चौकी पर रखकर मुकाम दिया गया और जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया इसमें पुलिस प्रशासन का भी बहुत सहयोग रहा एवं पत्रकार जन मौजूद रहे
तहसील पचोर से समीर मंसूरी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें