झाँसी09अगस्त*गड्ढों में तब्दील भानपुरा,खकौरा ग्रामों के संपर्क मार्ग।
मऊरानीपुर ( झांसी) जहां प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। वही क्षेत्र के अनेक ग्रामों के पूर्व से बने संपर्क मार्गो की बदहाली की और किसी का भी ध्यान नही जा रहा है। जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को जान जोखिम में डालकर गड्ढा युक्त सड़कों से मजबूरन निकलना पड़ रहा है। मऊरानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुरा के प्रधान उमेश मिश्र ने बताया कि कदौरा से भानपुरा के संपर्क मार्ग की जिम्मेदारों द्वारा समय से मरम्मत एवं रखरखाव वर्षो से नही कराए जाने से संपर्क मार्ग छल्ली होकर गड्ढों में तब्दील है। जिससे बदहाल सड़क पर वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी दूबर हो गया है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बरुआनाफ, परसारा से पंचमपुरा, हरपुरा से पठा ढकरवारा, घाटकोटरा से फूलपुरा, मथूपुरा से चुरारा ,खकौरा से मध्यप्रदेश की सीमा तक आदि संपर्क मार्गों का भी यही हाल है। ग्राम भानपुरा के उमेश मिश्रा, हरिशचंद्र द्विवेदी, सोनू पाठक, दिलीप गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार आदि ने भानपुरा संपर्क मार्ग के साथ खकौरा संपर्क मार्ग की मरम्मत पीडब्ल्यूडी विभाग से कराए जाने की मांग की है।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत