[8/9, 11:11 AM] +91 95204 12981: लखनऊ बिग ब्रेकिंग-
सिविल हॉस्पिटल में वायरल बर्थ डे पार्टी के वीडियो का मामला।
सिविल हॉस्पिटल प्रशासन ने की कार्यवाही।
वायरल वीडियो में मौजूद 9 इंटर्न फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग की गई समाप्त।
मौके पर ड्यूटी में तैनात 4 सुरक्षा गार्ड को हटाया गया।
संबंधित फर्म को एक माह दिया गया नोटिस।
सिविल के इंटर्न फार्मासिस्ट इंचार्ज पर भी कार्यवाही।
पद से हटाकर कारण बताओ नोटिस किया गया जारी।
चीफ फार्मासिस्ट को सौंपा गया इंटर्न इंचार्ज का कार्य।
घटना की सिविल प्रशासन ने की कड़ी निन्दा।
वायरल वीडियो के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जांच कमेटी गठित कर दो दिन में रिपोर्ट की है तलब।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/9, 11:13 AM] +91 95204 12981: *(BREAKING LKO) आज पुराने लखनऊ 9 मोहर्रम के जुलूस में लगभग 100 मोबाइल के आसपास चोरी हुए हैं जिसमें कई मोबाइल चोरों को पकड़ कर बरामद किए गए है चारबाग के आरके इन होटल में चोरो गैंग छिपा हुआ था जोकि चौक पुलिस ने जाकर धर दबोचा कोतवाली चौक में चोरों से पूछताछ कर के और भी मोबाइल बरामद करे जा रहे है*
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/9, 1:01 PM] +91 95204 12981: केजीएमयू थोरेसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डा.शैलेंद्र यादव ने कटे गर्दन को जोड़कर रचा इतिहास
डॉक्टर होता है भगवान का रूप,इसे डॉ. शैलेन्द्र यादव किये चरितार्थ
लखनऊ 9 अगस्त ।
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ के थोरेसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र यादव की टीम ने महज एक नस के सहारे लटकी गर्दन को जोड़कर सीतापुर निवासी युवक को नया जीवन दिया। करीब पांच घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद उसकी जान खतरे से बाहर है। सीतापुर के लहरपुर का युवक 27 जुलाई को हादसे का शिकार हुआ था। अचानक आए जानवर से बचने की कोशिश में उसकी बाइक सड़क से नीचे चली गई और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। इस दौरान खेत के किनारे लगे लोहे के कंटीले तार से रगड़ने से उसकी गर्दन कट गई। सिर्फ एक नस के सहारे उसका सिर बाकी धड़ से जुड़ा रह गया। सांस और खाने की नली भी कट गई थीं। ऐसी हालत में घरवाले उसे लेकर सीधे केजीएमयू पहुंचे। यहां थोरेसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र यादव की निगरानी में मरीज को भर्ती किया गया। युवक को बचाने के लिए उन्होंने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया। डॉ. शैलेंद्र यादव ने बताया कि सबसे पहले खून और फिर खाने व सांस की नली को जोड़ा गया। रात आठ बजे के करीब शुरू हुआ ऑपरेशन एक बजे के करीब पूरा हुआ। एक सप्ताह बाद मरीज की हालत में काफी सुधार आया। अब वह धीरे-धीरे बोल पा रहा है। भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटनराम निषाद ने डॉ. शैलेन्द्र यादव के इस अभूतपूर्व कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है,उसे डॉ. शैलेन्द्र यादव जी ने चरितार्थ कर दिया है।
डॉ.शैलेंद्र यादव ने बताया कि युवक की सांस की नली पूरी तरह से कट चुकी थी, जो गले के पास लटक रही थी। अच्छी बात यह रही कि उसकी सांस की नली में कुछ फंसा नहीं था। वह उसी लटकती नली के सहारे सांस लेता रहा। अस्पताल पहुंचने पर ऑक्सीजन देने के लिए इसी नली में ट्यूब डालकर युवक की जान बचाकर इतिहास रचा गया। ऑपरेशन टीम में डॉ.शैलेंद्र यादव, ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. यादवेंद्र, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, एनीस्थीसिया विभाग के डॉ. तन्मय तिवारी और आईसीयू के प्रमुख डॉ. जिया शामिल रही।कुलपति लेफ्टिनेन्ट जनरल प्रोफेसर बिपिन पुरी ने टीम को बधाई दी ।
चौ.लौटनराम निषाद ने इस अभूतपूर्व ऑपरेशन पर प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शूद्र पृथ्वी पर अवतरित तथाकथित भगवान से भी आगे निकल गए। इसलिए तथाकथित मेरिटधारी भगवान शूद्रों और अछूतों को मौका ही नहीं देते हैं। मौका देंगे तो शूद्र उनकी पोल खोल देंगे।केजीएमयू थोरेसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.शैलेन्द्र यादव जी को इस अभूतपूर्व ऑपरेशन के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/9, 2:27 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 9 अगस्त 22*लखनऊ
रक्षाबन्धन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बसों का किया जाएगा संचालन
कल से 15 अगस्त तक चलेंगी रक्षाबन्धन स्पेशल बसें रोडवेज प्रसासन की ओर से तैयारियां पूरी की गई
बस चालक परिचालक सहित बसों की मरम्मत करने वाले कर्मचारीयो को दिया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[8/9, 2:27 PM] +91 83820 79657: लखनऊ चारबाग व कैसर्बसग से 6 रूटों के लिए नई बसें जल्द
बरेली अलीगढ़ गोरखपुर अयोध्या फतेहपुर व रायबरेली रुट के लिए जल्द दौड़ेंगी नई बसे
सीएम योगी कल बीएस 6 मॉडल की 148 बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
20 बसों को लखनऊ की बाकी बसों को अलग =अलग जनपदों के बीच मे चलाया जाएगा
रुट किराया और टाइमटेबल क्षेत्रीय स्तर पर तय होने के बाद चलाई जाएंगी बसें
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[8/9, 2:27 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 9 अगस्त 22*लखनऊ
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होंगी बसें
अगस्त क्रांति के दिन 10 अगस्त को रवाना होंगी बसें
मुख्यमंत्री 75 बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
सभी 75 बसों को लखनऊ से चलाया जाएगा
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।