कौशाम्बी08अगस्त*चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ला शाहबाजी में युवती पर फेंकी एसिड*
*दो लड़कों ने फेंकी तेजाब, युवक फरार*
*कौशांबी* युवती बैंक ऑफ बड़ौदा सैय्यद सरावां कौशाम्बी में सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, एसडीएम चायल मनीष यादव ,सीओ चायल श्यामकांत सिंह व चरवा थानाध्यक्ष संतोष सिंह पहुचे मयफोर्स।
युवती स्कूटी से बैंक ऑफ बड़ौदा सैय्यद सरावा ड्यूटी के लिए आ रही थी।तभी मनौरी व सैयद सरावा के बीच चिल्ला शाहबाजी में स्कूटी को रोककर दो युवकों ने उस पर एसिड फेक कर फरार हो गए।पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में ।
*विजय कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र चायल जनपद कौशांबी 9450405335*
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज