मऊरानीपुर07अगस्त*उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बैनर तले ग्राम सितौरा में लगी चौपाल।
मऊरानीपुर झांसी। ग्राम सितौरा निवासी उदल अहिरवार क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा सरकारी योजनाएं गांव में पहुंचने से पहले दम तोड़ देती है गरीबों किसानों को पेंशन, आवास, शौचालय आदि का लाभ नहीं मिलता है। जांच कराकर पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है सूखे की साल है पानी की कमी के चलते किसानों में खेतों में खरीफ की फसलें कम मात्रा बोई गई है। जिसका शासन तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दे। अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने हेतु गौशाला बनाएं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जो रोड बनाया जाना था अभी तक नहीं बना क्यों नहीं बना इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए अन्यथा की स्थिति में पीडब्ल्यूडी विभाग का किसान कांग्रेस घेराव करेगी। इस मौके पर , ज्वाला प्रसाद सुमन, सुरेश चंद्र यादव, मुख्तार विश्वकर्मा, प्रहलाद सिंह, चन्ने ,चंद्रभान, लीलाधर तिजू अहिरवार, सुरेश कुमार राज, कुमार सुरेंद्र कुमार अहिरवार, सुनील कुमार, कमलेश कुमार, श्यामलाल, मथुरा प्रसाद, चरण अहिरवार ,रमेशचंद्र,आनंदी लाल यादव, घनश्यामदास यादव,प्रदीप अहिरवार, करण सिंह यादव, प्यारेलाल बेधड़क,गजेंद्र यादव, रामाधार निषाद, हरीश चंद्र मिश्रा, सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका।
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी