औरैया 06 अगस्त *निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर मिली संदिग्ध दवाएं,भेजा गया सैंपल*
*औरैया 06 अगस्त 2022*- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 6 अगस्त को औषधि निरीक्षक द्वारा गुप्ता मेडिकल स्टोर रामगढ़ हरचंदपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध औषधि का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु जनविश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया। उसके बाद मधु मेडिकल स्टोर बिधूना का निरीक्षण किया गया, जहां चार नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। नेशनल मेडिकल स्टोर उमरैन का निरीक्षण किया गया, उपरोक्त प्रतिष्ठान पर पाई गई कमियों पर औषधि एवं साम्रगी अधिनियम 1940 व नियमावली 1945 के अंतर्गत नोटिस जारी किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त ज्योत्सना आनंद औषधि निरीक्षक द्वारा औषधि विक्रेताओं को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत झंडों का भी वितरण किया गया।
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*