औरैया 06 अगस्त *कौशल विकास मिशन के अंतर्गत निकली तिरंगा यात्रा*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शनिवार को कौशल विकास केंद्र के एक्शन प्वाइंट समिति प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षणार्थी छात्र/छात्राओं के साथ नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा फहराने की लोगों से अपील की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कौशल विकास केंद्र बिधूना के एक्शन प्वाइंट समिति के प्रबंधक अरविंद सिंह राजावत के नेतृत्व में केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा बिधूना नगर की सड़कों पर तिरंगे हाथ में लेकर भारत माता की जय का उदघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई है। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों द्वारा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की भी लोगों से अपील की गई।इस तिरंगा यात्रा में रजत सिंह भूपेंद्र सिंह राजावत, हीरा ठाकुर , संजीव शाक्य , उपेन्द्र सिंह , राजीव राठौर , अजय तिवारी , सचिन द्विवेदी , सलमान , अनुज सिंह , प्रखर प्रताप , अजय यादव व आशु राजावत आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*