February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 06 अगस्त *पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल न बनने से गंदगी का अंबार*

औरैया 06 अगस्त *पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल न बनने से गंदगी का अंबार*

औरैया 06 अगस्त *पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल न बनने से गंदगी का अंबार*

*कई बार बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी को दिया जा चुका प्रार्थनापत्र*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के ग्राम लछियामऊ में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हालत खस्ताहाल है।इस विद्यालय में बने समस्त कमरों में जरा सी वर्षा होने पर पानी टपकता है जिसके कारण बच्चो को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।विद्यालय में बाउंड्री बाल न होने के कारण चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है। जब कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत योगी सरकार स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दे रही है। विद्यालय के आस-पास कूड़ा अथवा गन्दगी का छोटे- छोटे बच्चो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, और यही गन्दगी किसी न किसी बीमारी का कारण बन जाती है। इस संबंध में विद्यालय की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत भी दी जा चुकी है, लेकिन कोई समस्या का निराकरण नहीं निकला। इस संबध में प्रधानाध्यापक माघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय के चारो ओर बाउंड्री वाल न होने से मोहल्ले पड़ोस के लोग गोबर कूड़ा करकट आदि फैंकते है, जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा रहता है। बदबू आती है, मना करने पर लोग नहीं मानते। विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई , लेकिन अभी तक बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं कराया गया। बरसात का मौसम चल रहा है,संक्रमण फैलने का भी खतरा है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.