औरैया05अगस्त* संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की 525 वी जयंती मनायी गयी
आज श्रावण शुक्ला सप्तमी 4 अगस्त 2022 गुरुवार को नारायणी मंडपम दिबियापुर जिला औरैया में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की 525 वी जयंती का उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद श्रीवास्तव जिला अधिकारी औरैया मुख्य वक्ता डॉक्टर एम गोविंदराजन तमिल के तुलसी( तमिल नाडु) विशिष्ट अतिथि श्री श्री 1008 महंत हरभजन दास जी पिलुआ इटावा तथा अध्यक्षता बीजीएम कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ डीपी सिंह ने की विशिष्ट अतिथि महंत हरभजन दास जी ने गोस्वामी जी के जीवन चरित्र को पर प्रकाश डाला और सभी को सियाराम मय जान कर प्रणाम किया मुख्य वक्ता डॉक्टर एम गोविंदराजन ने संत शिरोमणि तुलसी एवं उनके द्वारा रचित महाकाव्य रामचरितमानस पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने रामायण के दो पात्र महारानी कैकेयी और उनकी सेविका मंथरा को उचित सम्मान न मिलने पर अपनी निजी राय व्यक्त करते हुए बांदा जनपद में अपनी सेवा काल में बांदा जनपद के राजापुर ग्राम में आयोजित तुलसी जयंती उत्सव पर प्रकाश डालते हुए संत गोस्वामी जी की रचना में कुछ बिन्दुओं पर उंगली उठाने वालों पर अपनी बात रखते हुए संत शिरोमणि गोस्वामी जी का यशोगान किया कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉक्टर डी पी सिंह जी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि गोस्वामी जी के ऊपर कुछ मनगढ़ंत बातें भी लिखी गई है और ऐसा कई महापुरुष के साथ हुआ है कार्यक्रम को राजेश अग्निहोत्री महेश पांडे राघव मिश्र ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज दुबे व कृष्ण कुमार ने किया आज तुलसी जयंती उत्सव में दिबियापुर नगर के सभी मानस प्रेमी गणमान्य नागरिक गण तथा आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों मानस प्रेमियों ने गोस्वामी तुलसीदास जी और उनके द्वारा रचित रामचरितमानस के अमृतमयी रस का रसपान किया रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*