कौशाम्बी04अगस्त*जेएमसी और डीपीएमयू कार्यालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी* मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 04 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे डी०पी०एम०यू० कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राम मूरती त्रिपाठी जिला समन्वयक, डी०पी०एम०यू० उपस्थित पाये गये तथा कार्यालय में कुल 08 कार्मिक कार्यरत है, जिसमें सुमित कुमार मिश्र, प्रोजेक्ट मैनेजर एम एण्ड ई. विकास कुमार त्रिपाठी जीआईएस एट कुलदीप सोनकर डाटा इन्ट्री आपरेटर कम आफिस मैनेजर, सुश्री संध्या सिंह क्वाडिनेटर आईएसए आईईसी लक्ष्मीधर नायक क्वाडिनेटर कैपेसिटि बिल्डिंग एण्ड ट्रेनिंग और उमा शंकर उपस्थित पाये गये तथा अश्विनी कुमार दुबे डिजाइन क्वाडिनेटर दिनांक 01 अगस्त, 2022 से लगातार अवकाश पर चल रहे है। सीडीओ ने कहा कि उपस्थित पंजिका के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि माह जुलाई 2022 में द्विपान्शु रस्तोगी एम0आई0 क्वाडिनेटर दिनांक 04.07.2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं, जिनके सम्बन्ध में जिला समन्वयक डी०पी०एम०यू० द्वारा अवगत कराया गया कि इनके द्वारा त्याग-पत्र मुख्यालय को दे दिया गया है। इसके अलावा लक्ष्मीधर नायक सी०बी०टी क्वाडिनेटर एरिया दिनांक 11.07.2022 से लगातार दिनांक 23.07.2022 तक अवकाश पर थे कुलदीप सोनकर डीईओ एरिया दिनांक 11.07.2022 से दिनांक 23.07.2022 तक लगातार अवकाश पर थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उक्त कार्मिकों द्वारा इतने दिवसों तक अवकाश पर रहना कदापि उचित नहीं जबकि माह में केवल एक ही दिवस का आकस्मिक अवकाश सम्भवतः देय है।
इस सम्बन्ध में राम मूरती त्रिपाठी जिला समन्वयक, डी०पी०एम०यू० एवं अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम ग्रामीण को सीडीओ ने निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करें कि कार्मिकों की अनुपस्थिति की तिथियों का वेतन देय न हो।
दिनांक 04 अगस्त को ही प्रातः 10:35 बजे जे०एम०सी० प्रोजेक्ट्स लि० के कार्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजीव कुमार सहायक अभियन्ता, जल निगम- ग्रामीण उपस्थित थे। जे०एम०सी० प्रोजेक्ट्स लि० कार्यालय में कुल 22 कार्मिक कार्यरत है, जिसमें से अतनू दास असिस्टेट जनरल मैनेजर सुभ्राता घोसल सीनियर मैनेजर संजय सिंह राघव डिप्टी मैनेजर योगेश चन्द्र श्रीवास्तव इंजीनियर पीएमजी संतोष झा सीनियर एक्सक्यूटिव आकाश कुमार सीनियर सर्वेयर नीरज मिश्र सीनियर इंजीनियर अकरम अन्सारी सीनियर इंजीनियर मिथलेश कुमार सिंह सीनियर इंजीनियर उपेन्द्र मौर्य असिस्टेट इंजीनियर सचिन श्रीवास्तव ट्रेनि इंजीनियर एवं विशाल शर्मा एडमिन एक्सक्यूटिव उपस्थित पाये गये। शेष कार्मिकों कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये।जे०एम०सी० प्रोजेक्ट्स लिए कार्यालय में बायोमैट्रिक उपस्थित मशीन लगी हुयी वहाँ पर कार्यरत असिस्टेट जनरल मैनेजर द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थित उपलब्ध नहीं करा सकें जो आपत्ति का विषय है मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उपरोक्त के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया है कि समय-समय पर उक्त कार्यालय का निरीक्षण कर साप्ताहिक पाक्षिक निरीक्षण रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला