पंजाब 04 अगस्त *कांग्रेस की ओर से महंगाई केे खिलाफ प्रदर्शन आज-हरप्रीत सिंह
सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर प्रदर्शन मेंं लें हिस्सा
अबोहर, 4 अगस्त (शर्मा/सोनू): महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक बार फिर एक्शन मूड में दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को महंगाई केे खिलाफ जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। यह जानकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देहाती हरप्रीत सिंह ने यहां जंग ए समाचार से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस समय महंगाई सातवेंं आसमान पर पहुंच चुकी है और आम जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है। केंद्र की मोदी सरकार आम जनता को महंगाई से राहत देने की बजाय उसे और महंगाई की आग में झोंक रही है। यही कारण है कि आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय हर वस्तु के दाम अमरबेल की तरह बढ़ रहे है और ऐसी स्थिति में गरीब वर्ग करे तो क्या करे। जरूरत तो इस बात की है कि सरकार को महंगाई की आग से झुलस रही जनता को राहत देने की दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए। उनहोंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ठीक सुबह 11 बजे डीसी कार्यालय केे समक्ष एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लें।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें