ब्रेकिंग न्यूज
भदोही04अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ पर देखे गोपीगंज पुलिस की बडी कामयाबी
*✓गोपीगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
*✓पूर्व विधायक ज्ञानपुर का पुत्र, ₹100000/- का इनामियां अंतर्जनपदीय अभियुक्त है विष्णु मिश्रा*
*✓व्यापक सुरक्षा व्यवस्था/बंदोबस्त के बीच अभियुक्त की ली गई थी पुलिस कस्टडी रिमांड*
*✓अभियुक्त के निशानदेही पर गोपीगंज स्थित पेट्रोलपंप से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस बरामद*
*✓एसटीएफ यूनिट, वाराणसी द्वारा थाना हड़पसर पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर दिनांक 28 जुलाई 2022 को मा0 न्यायालय ज्ञानपुर किया गया था प्रस्तुत*
*✓अभियुक्त के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध शस्त्र, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, बलवा, लूट सहित गैंगस्टर के कुल 08 अभियोग भदोही सहित वाराणसी जनपद में है पंजीकृत।*
थाना गोपीगंज पर पंजीकृत सामूहिक दुष्कर्म, जालसाजी ,धोखाधड़ी व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में फरार/वांछित अभियुक्त, श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा घोषित ₹100000/- का इनामी विष्णु मिश्रा पुत्र पूर्व विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्रा को एसटीएफ यूनिट वाराणसी द्वारा थाना हड़पसर, पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर 28 जुलाई 2022 को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था/बंदोबस्त के बीच अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेते हुए मा0 न्या0 ज्ञानपुर में प्रस्तुत किया गया था। आज दिनांक 04 अगस्त 2022 को थाना गोपीगंज द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेते हुए उसके निशानदेही पर गोपीगंज स्थित पेट्रोलपंप के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध शस्त्र, सामूहिक दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, बलवा, लूट सहित गैंगस्टर के कुल 08 अभियोग भदोही सहित वाराणसी जनपद में पंजीकृत है। अभियुक्त के पिता पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती हेतु अपहरण, गैंगस्टर, अवैध शस्त्र सहित रंगदारी के कुल 82 संगीन अभियोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित अन्य राज्यो में दर्ज है।
*बरामदगी का विवरण*
1. 01अदद AK-47 राइफल
2. 04 अदद AK-47 की मैगजीन
3. 375 अदद AK-47 की जिंदा कारतूस
4. 01 अदद 9 एमएम की अत्याधुनिक पिस्टल
5. 9 एमएम की कुल 09 अदद जिंदा कारतूस
*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0स0 1141/09 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना गोपीगंज
2. मु0अ0स0 273/20 धारा 323,504,506,449,347,387,419,420,467,468,471,474 , 120 बी0भादवि0 व 66 सी0/66डी0 आई0टी0 एक्ट थाना गोपीगंज
3. मु0अ0स0 379/2020 धारा 376 डी0,342,506 भादवि0
4. मु0अ0स0 688/09 419,420, 467, 468 भादवि0 थाना गोपीगंज
5. मु0अ0स0 244/21धारा 216 भादवि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना गोपीगंज
6. मु0अ0स0 109/22 धारा 3 (1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना गोपीगंज
7. मु0अ0स0 375/20 धारा 174 ए भादवि0 थाना गोपीगंज
8. मु0अ0स0 194/2021 धारा 147 149 452 323 504 506 307 511 392 120बी भादवि0 थाना जैतपुरा जनपद
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ
यू पी आजतक भदोही
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत