झाँसी03अगस्त*कीचड़ युक्त कच्चे रास्ता से निकलने को मजबूर खिरक वासी।
मऊरानीपुर (झांसी) ग्राम पंचायत ढकरवारा के कूल मुहल्ले के नाम से सात सौ की आवादी की खिरक बसी हुई है। जिसमें आजादी के बाद भी एक भी सरकारी विद्यालय एवं आने जाने के लिए पक्की रास्ता नही बन सकी है। जिससे यहां के वासिंधे मूलभूत सुविधाएं से वंचित है मंजरा के निवासियों ने शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से पक्की रास्ता व प्राथमिक पाठशाला बनवाए जाने की मांग की है। मऊरानीपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढकरवारा के मजरा कूल की आबादी 700 के आसपास है इसके बाद भी यहां पक्की सड़क एवं सरकारी विद्यालय नही होने से मजरा विकास की मुख्य धारा से वंचित चल रहा है। बरसात के मौसम में तो दो किलोमीटर के कच्चे रास्ते के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी में आवागमन करना पड़ रहा है और जब किसी की तबियत बिगड़ती है या गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होती है तो उसे चारपाई पर कच्चे रास्ते से मुख्य मार्ग तक मजबूरी में लाते है। जिससे मंजरा वासियों ने शासन प्रशासन से सरकारी प्राथमिक पाठशाला एवं पक्का संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर 2024 तक मंजरा को मूलभूत सुविधाएं से नहीं जोड़ा गया तो आगामी समय में होने वाले सभी चुनावों का सामुहिक वहिस्कार किया जाएगा। इस संबंध में ढकरवारा के प्रधान अशोक कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया की वाकई में मंजरा वासी आजादी के बाद से लेकर अभी तक मूलभूत सुविधाएं से वंचित चल रहे है। जिनकी परेशानी को देखते हुए सांसद व विधायिका को प्रार्थना पत्र देकर करीब 1500 मीटर से अधिक लंबी पक्की रास्ता बनवाए जाने एवं शासन प्रशासन से प्राथमिक विद्यालय बनवाए जाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया की गांव का सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है तथा ग्राम को आदर्श मॉडल ग्राम दजा प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है।
मऊरानीपुर से सुरेन्द्र द्विवेदी न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*