कौशाम्बी03अगस्त*कलेक्ट्रेट में दिन में जलती है बिजली*
*बिजली बचाओ का ढिंढोरा पीटते हैं अधिकारी*
*कौशांबी* एक तरफ सरकार से लेकर अधिकारी बिजली बचाओ का ढिंढोरा पीट रहे हैं दूसरी तरफ पूरे दिन कलेक्ट्रेट गेट पर बिजली जलाकर दुरुपयोग किया जा रहा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के कलेक्ट्रेट गेट पर लगे बड़े-बड़े मरकरी पूरे दिन जलती रहती है गेट पर लगी मरकरी को बुझाने के बजाए जलती छोड़ दिया जाता है मरकरी जलाकर सूरज को प्रकाश दिया जाने का प्रयास किया जा रहा है लगातार कई दिनों से मरकरी दिन में जलने के मामले में अभी तक विद्युत दुरुपयोग के मामले को संज्ञान नहीं लिया गया है आखिर बिजली जलाने और बुझाने की जिम्मेदारी किसकी है वह कर्मी क्या कर रहा है कलेक्ट्रेट के गेट पर पूरे दिन मरकरी जलने के मामले को यदि डीएम ने संज्ञान लिया तो बिजली जलाने और बुझाने वाले कर्मचारी की लापरवाही उजागर होना तय है

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*