लखनऊ03अगस्त*केंद्र सरकार से मांग धारा 341के पैरा 03 से धार्मिक प्रतिबंध हटाये पिछड़े वर्ग के मुस्लिमो को न्याय मिलेगा ::अनीस मंसूरी पूर्व मंत्री*
मेराज अहमद
लखनऊ, उत्तर प्रदेश 3 अगस्त पसमांदा मुस्लिम समाज की एक अहम बैठक पसमांदा कार्यालय स्थिति नियर लोकभवन गेट नंबर -09 लालबाग में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनीस मंसूरी मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए श्री अनीस मंसूरी ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज अपने स्थापना दिवस से ही धारा 341 के पैरा 03 पर धार्मिक प्रतिबंध लगाने का विरोध करता आया है। बताते चलें कि
*पसमांदा मुस्लिम समाज की एक अहम बैठक हुई*
10,अगस्त 1950 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों को आरक्षण से वंचित करने के लिए राष्ट्रपति अध्यादेश लाकर धारा 341के पैरा 03 पर धार्मिक प्रतिबंध लगा कर पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण से वंचित कर दिया। यक़ीनन आजा़द भारत की यह सबसे बड़ी घटना थी जिसने पसमांदा मुसलमानों को बद से बदतर जीवन यापन करने पर मजबूर कर दिया। कांग्रेस ने धारा 341 के पैरा 03 पर धार्मिक प्रतिबंध लगा कर अपराध किया है केंद्र सरकार को चाहिए कि धारा 341के पैरा 03 से धार्मिक प्रतिबंध हटा कर कांग्रेस को अपराध की सजा दे।
हम पसमांदा तबके के लोग हर साल की तरह इस साल भी हाथ पर काली पट्टी बांध कर 10,अगस्त को काला दिवस के रूप में मनायेंगे और जबतक पसमांदा मुसलमानों को उनका आरक्षण का अधिकार नहीं मिल जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपने हैदराबाद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने के बयान से हम पसमांदा मुसलमानों को बड़ा बल मिला है।हम पसमांदा मुस्लिम समाज के संगठन के पदाधिकारी आगामी 10,अगस्त 22 को प्रदेश भर के
जनपद मुख्यालयों पर हाथों पर काली पट्टी बांध कर कांग्रेस पार्टी का बड़े स्तर पर विरोध करेंगे और राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब में बड़े पैमाने दिन में 01: 00 बजे सेमिनार और पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन करेंगे
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें