July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03अगस्त*ग्राम न्यायालय का उद्घाटन जिला जज ने फीता काटकर किया*

अयोध्या03अगस्त*ग्राम न्यायालय का उद्घाटन जिला जज ने फीता काटकर किया*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

अयोध्या03अगस्त*ग्राम न्यायालय का उद्घाटन जिला जज ने फीता काटकर किया*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के ग्रामीण न्यायालय का उद्घाटन जिला जज संजीव फौजदार ने मंगलवार को फीता काटकर किया।
न्यायिक प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने के लिये ग्रामीण न्यायालयों की स्थापना की गई है।समय सीमा में वाद का निपटारा और कोर्ट में दो साल तक की सजा वाले मुकदमें,बिजली चोरी,125-सीआरपीसी,बाइक चालान आदि मुकदमे की सुनवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप सिंह,न्यायिक अधिकारी ग्राम न्यायालय पंकज कुमार के अलावा उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव,खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,बार ऐशोशियशन के अध्यक्ष अली हैदर,महामंत्री सालिक राम यादव(महेश),पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,सर्वदमन पांडेय,कुलभूषण यादव,रमेश सिंह,राम भोला तिवारी,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब सरन वर्मा,इन्द्रसेन मिश्रा,अम्बिका प्रसाद यादव,वेद तिवारी,विष्णुपाल राजपूत,विनोद कुमार लोधी,मेराज अहमद,उमा शंकर जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,राम प्रगट,देवेन्द्र श्रीवास्तव,गया शंकर कश्यप,मो0 फहीम खान,दाताराम रावत,गोविंद प्रताप सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.