पंजाब01अगस्त*चैक बाऊंस के मामले में सुनील कुमार को 1 वर्ष की कैद व हर्जाना
अबोहर, 1 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 77 हजार चैक बाऊंस के आरोपी सुनील कुमार पुत्र दीवानचंद वासी आर्य नगरी के वकील ने अपनी दलील पेश की। दूसरी ओर सहयोग कोआप्रेटिव सोसायटी के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सोसायटी के वकील की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 77 हजार चैक बाऊंस के मामले में सुनील कुमार पुत्र दीवान चंद वासी आर्य नगरी को 1 वर्ष की कैद व हर्जाने की सजा सुनाई। गौरतलब है कि सुनील कुमार सहायोग कोआप्रेटिव सोसायटी को 77 हजार रूपये का चैक दिया था। जब चैक बैंक में लगाया तो चैक बाऊंस हो गया। सोसायटी के वकील ने सुनील कुमार के खिलाफ केस दायर किया जिसके बाद सुनील कुमार को दोषी करार देते हुए उसे कैद व हर्जाने की सजा सुनाई।
फोटो:7, आरोपी सुनील कुमार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-