May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01अगस्त*मांगे पूरी ना होने से नाराज माध्यमिक शिक्षक 22 अगस्त को निदेशालय का घेराव करेंगे-चेत नारायण सिंह*

लखनऊ01अगस्त*मांगे पूरी ना होने से नाराज माध्यमिक शिक्षक 22 अगस्त को निदेशालय का घेराव करेंगे-चेत नारायण सिंह*

लखनऊ01अगस्त*मांगे पूरी ना होने से नाराज माध्यमिक शिक्षक 22 अगस्त को निदेशालय का घेराव करेंगे-चेत नारायण सिंह*

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय राज्य परिषद की बैठक जय नारायण पी.जी. कालेज लखनऊ में संपन्न
◼️◼️◼️
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय राज्य परिषद की बैठक जय नारायण पी.जी. कालेज लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि 22 अगस्त 2022 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरने में प्रदेश के 75 जनपदों से हजारों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सभी जिलाध्यक्षों, मंडलाध्यक्ष को दी गई। अक्तूबर माह में दशहरा के बाद विधान सभा का घेराव किया जाएगा।वार्षिक सदस्यता अभियान की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दी गई है। एनपीएस की कटौती की रिकवरी नियुक्ति तिथि से कराकर लेजर बनवाया जाएगा।
संगठन जिन मांगों के लिए संघर्ष का एलान किया है, उसमें पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, 9 मार्च 2019 को सरकार के साथ हुई निम्न सहमति के बिंदुओं को लागू करने, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण आदेश दिनांक 22 मार्च 2016 के विंदू 8 की बाधा को समाप्त करते हुए विनियमितीकरण किया जाए और अद्यतन कार्यरत शिक्षकों को भी विनियमित किये जाने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि मान्यता की धारा 7 क(क) को 7 (4) में संशोधित करते हुए वित्तविहीन विद्यालय में कार्य शिक्षकों की सेवा शर्त निर्धारित कर मानदेय ₹15000 प्रतिमाह आरटीजीएस प्रणाली से किया जाए।माध्यमिक विद्यालय में लंबित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जांच कराकर 3 माह में सुनिश्चित किया जाए माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की जाए और इसे सीबीएसई के समतुल्य किया जाए।
उन्होंने बताया कि स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाए। विगत दो सत्रों से ऑफलाइन व ऑनलाइन की लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल लागू किया जाए।वर्ष 2019 से लंबित हाई स्कूल इन मान्यताओं का शासनादेश शीघ्र निर्गत किया जाए। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन आदि सभी प्रकार के पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाए।
उन्होंने ने बताया कि 31 मार्च 2005 के पूर्व चयनित शिक्षकों को केंद्रीय शिक्षक कर्मचारियों से संबंधित पेंशन आदेश पत्र संख्या 57/ 04 /2019 PPW(B) दिनांक 17 फरवरी 2020 के अनुसार समाधान के आधार पर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए। व्यसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया जाए। सामान्य शिक्षकों की भांति अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश कार्यालय का नया पता, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक भवन जीबी-95/108 कबीर मार्ग क्ले स्क्वायर मुरली नगर योजना भवन गेट नंबर-2 के सामने गली में लखनऊ (पिन कोड-226001) होगा।
बैठक को प्रांतीय संरक्षक राज बहादुर सिंह(mlc), पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा,सुरेश तिवारी, जगदीश चंद्र व्यास, महेश चंद्र यादव, मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, नर्सिंग बहादुर सिंह, रंजीत सिंह, अरुण सिंह, देव स्वरूप त्रिवेदी, रामानंद द्विवेदी, शैलेश सिंह, राम पूजन सिंह, अजय प्रताप सिंह, त्रिभुवन नारायण, मनोज सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रमोद गुप्ता, शिव सिंह परमार, विद्याधर पांडेय, सतेंद्र प्रताप सिंह, शिव मूर्त यादव, डा.राकेश सिंह, धनंजय सिंह, अश्वनी तिवारी, आनंद मोहन सिंह, जगदीश बाथम, राम विलास यादव,दिनेश सिंह,सुलेखा जैन, महेश चंद्र, रविंद्र सिंह, राजेश चौधरी, प्रमोद सिंह, सुधाकर सिंह, संजय द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

???
*संजय द्विवेदी*
*प्रांतीय संयोजक (आईटी सेल)*
*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ*
*Mob & whatshap -9415171045*
*Email -skd71045@gmail.com*

About The Author