मऊरानीपुर25जुलाई*शासन के निर्देशों का नही पालन कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी
दक्षिणांचल बिजली वितरण विभाग ( झांसी) उत्तर प्रदेश।
आपको अवगत कराना है कि 33 /11 बिजली उप केन्द्र भण्डरा से समृद्ध पंचमपुरा फीडर में संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों, संविदा लाइनमेंनों की जुगलबंदी से सबसे अधिक ग्रामों को जोड़कर शामिल किया गया है। जिसमें ग्राम खिलारा को भी शामिल किया गया जहां की गई गौशाला की जमीन पर पावर हाउस भी स्थापित किया गया है। जबकि वर्षो पूर्व हाईवोल्टेज लाइन के तार जर्जर हो जाने तथा क्षेत्र लंबा होने से प्रत्येक दिन जरा सी हवा चलने एवं पानी बरसने से लाइन फाल्ट आ जाती है। जिससे पंचमपुरा फीडर व खिलारा गांव में दिन दिन व रात रात भर लाइट नही आती है। जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली मिलेगी। लेकिन यहां ऐसा नही हो रहा है जिससे ग्रामीणों के प्रतिदिन रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जबकि पावर हाउस पर तैनात ओपरेटरों द्वारा लौकसीट रजिस्टर पर सभी ग्रामों में बिजली की सप्लाई बराबर दर्शाई जाती है जबकि ऐसा हो नही रहा है। फाल्ट लाइन को फील्डरों के नाम से तैनात संविदा कर्मचारी समय से ठीक नहीं करते है। जिससे उपभोक्ताओं को कई कई घंटों बगैर बिजली के रहना पड़ रहा है। दिनांक 23, एवं 24 जुलाई 2022 को संबोधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की अनदेखी लापरवाही के चलते पूरी रात्रि बिजली ठप्प पड़ी रही। जानकारी करने पर मोबाइल रिसीव नहीं करते तथा कर भी ले तो बात सही तरीके से नही करते है कि लाइट कब आएगी जायेगी।
सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी क्षेत्रीय संवाददाता खिलारा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,