July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 जुलाई *आवास विकास समिति की आवश्यक बैठक संपन्न*

औरैया 24 जुलाई *आवास विकास समिति की आवश्यक बैठक संपन्न*

औरैया 24 जुलाई *आवास विकास समिति की आवश्यक बैठक संपन्न*

*आवास विकास कालोनी में सुंदरीकरण का कार्य न होने पर जताई नाराजगी*

*जल्द ही जनप्रतिनिधियों से मिलकर रुकी हुई कार्यवाही को आगे बढ़ाने का लिया गया संकल्प*

*औरैया।* आवास विकास जनकल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में सम्पन्न हुई, जिसमें आवास विकास के जेई ने जो प्रस्ताव आवास आयुक्त के यहां सड़को एवं पार्को के निर्माण एवं रखरखाव के लिए भेजा था, उसमें अभी किसी प्रकार की कार्यवाही आगे न बढ़ने पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने रोष व्यक्त किया एवं तय किया कि शीघ जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस रुकी हुई कार्यवाही को आगे बढ़ाएगे।
बैठक में नगर पालिका परिषद द्वारा सेक्टर 1 और 2 जो कि नगर पालिका को हस्तांतरित है वहां पर भी नगर पालिका द्वारा टूटी एवं जर्जर सड़को का निर्माण न कराने पर खेद व्यक्त किया गया, और तय हुआ कि शीघ्र नगर पालिका अध्यक्ष से इस समस्या का निराकरण करवाने के लिए मुलाकात करेगा। आवास विकास जनकल्याण समिति के महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में जो सरकार द्वारा हर घर तिरंगा उत्सव को आवास विकास जन कल्याण समिति भी पूरे जोश के साथ मनाएगी और तिरंगा यात्रा के साथ आवास विकास कालोनी के हर घर मे तिरंगा फहराया जाएगा। बैठक में प्रेमनारायण संखवार, दिनेश मिश्रा, अनुराग अग्रवाल, देवेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट, डॉ योगेश विश्नोई, डॉ एस एस परिहार, सलिल सक्सेना प्रमोद मिश्रा, विशाल पोरवाल, अंजनी कटियार,अवध शुक्ला, लल्ला सिंह शाक्य,रामप्रताप सिंह सेंगर, राजीव शुक्ला, आलोक त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, नवीन पोरवाल, हरिओम वर्मा, हरगोविंद पोरवाल, रानू पोरवाल, निशांत विश्नोई, कुलदीप यादव, शशिवेंद्र प्रजापति व कुलदीप राजपूत आदि सदस्य मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.