July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 जुलाई *नहीं लग रही चोरों पर लगाम बाइक चोर सक्रिय*

औरैया 23 जुलाई *नहीं लग रही चोरों पर लगाम बाइक चोर सक्रिय*

औरैया 23 जुलाई *नहीं लग रही चोरों पर लगाम बाइक चोर सक्रिय*

*चोरों पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम, घर के बाहर से उठाई शिक्षक की बाइक*

*ककोर, औरैया।* जिला के औद्योगिक नगर दिबियापुर में बाइक चोरों पर शिकंजा कसने में पुलिस प्रशासन नाकाम दिख रही है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ बाइक चोरी से पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। पुलिस प्रशासन भले ही लाख दावा करें लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। आज एसजीएन मॉडल स्कूल के के पुरम के पास शिक्षक विवेक कुमार गुप्ता पुत्र मुन्नू लाल गुप्ता निवासी सत्तेश्वर मौहल्ला औरैया के निवासी थे। किसी कारणवश दिबियापुर आए थे और उनकी करीब सवा 3 चोरों ने बाइक पार कर दी। विवेक की बाइक पैशन प्रो यूपी 79 एच 8827 थीं और गाड़ी की डिग्गी में स्कूल के कार्ड पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे। जिला मुख्यालय ककोर में पिछले एक महीने में ताबड़तोड़ चोरियों से पूरा जिला मुख्यालय ककोर सहमा हुआ है। इस प्रकार की चोरी घटना को पुलिस अधीक्षक स्वयं संज्ञान में ले ,और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए , जिससे चोरों पर कुछ अंकुश लग सके। शिक्षक द्वारा दिबियापुर थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.