राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ
जिला शाखा जोधपुर
जोधपुर21जुलाई*पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होने से कार्मिकों में रोष, ऊर्जा सचिव के नाम ज्ञापन भेजा
प्रदेश की सरकारी क्षेत्र के पाचों बिजली निगमों के करीब 50 हजार कर्मचारी व अधिकारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद कई विभागों के इसे अमलीजामा पहनाया जा चुका है। इसी के विरोध में आज बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शरू किया।
प्रदेश मंत्री एवं जोधपुर डिस्कॉम प्रभारी सुमनेश व्यास ने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम सहित कई मांगें विद्युत प्रबन्धन और सरकार के समक्ष पिछले कई समय से लंबित है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। कर्मचारियों के हितों को दरकिनार कर आर्थिक शोंषण किया जा रहा है जिसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही बिजली कर्मचारियों में निजीकरण व वेतन विसंगतियों पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जोधपुर डिस्कॉम सहित पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने आन्दोलन के तहत प्रसारण निगम व जोधपुर डिस्कॉम में सैंकडों कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारे लगाये व मुख्य अभियंता के मार्फत ऊर्जा सचिव राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजकर शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सरकार में लंबित मांगों को पूरा करने व वेतन विसंगतियां दूर करने की माग की गई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार शीघ्र ही बिजली कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक रूख नहीं अपनाती है तो राज्य के समस्त बिजली कार्मिक उग्र आंदोलन करने हेतु मजबूर होंगे।
सुमनेश व्यास
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*