उदयपुर21जुलाई*प्रधान कमला देवी परमार ने झांझरी विद्यालय का निरीक्षण किया
नयागांव,20 जुलाई । उदयपुर जिले के उपखण्ड नयागांव क्षेत्र के गुजरात सीमा पर स्थित झांझरी सीमा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झांझरी में मंगलवार को नदी का पानी घुस गया था,की जानकारी लेने के लिए विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के निर्देशानुसार पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार झांझरी विद्यालय में पहुंचकर स्थानीय नागरिकों व शिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही विद्यालय के थोड़ी दूर नदी पर पुल का निर्माण किया गया है । मंगलवार को क्षेत्र में वर्षा अधिक होने से नदी में पानी के साथ पेड़ उखड़ कर तथा कचरा आकर पुल में आकर रुक जाने से पानी की निकासी अवरूद्ध होने से पानी नेअपना रास्ता बदल देने से विद्यालय में पानी भर गया । प्रधान कमला देवी परमार ने अधिकारियों के साथ पुल का भी निरीक्षण किया जहां से पानी ने रास्ता बदला ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, ग्राम पंचायत पार्टीयां सरपंच रमेश पारगी, स्थानीय सरपंच प्रदीप खराड़ी, नयागांव तहसीलदार शिवराम पटेल , विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रकाश जैन, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी यशवन्त डामोर, सहायक विकास अधिकारी चन्दु लाल खराडी, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*