July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 20 जुलाई *झोपड़ी में लगी आग, खाद्यान्न व गृहस्थी का सामान जलकर राख*

औरैया 20 जुलाई *झोपड़ी में लगी आग, खाद्यान्न व गृहस्थी का सामान जलकर राख*

औरैया 20 जुलाई *झोपड़ी में लगी आग, खाद्यान्न व गृहस्थी का सामान जलकर राख*

*कंचौसी,औरैया।* दिबियापुर थाना क्षेत्र के चमरौआ में मंगलवार की बीती रात को एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे उनमें रखा घरेलू सामान और खाद्यान्न जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
चमरौआ गांव में मंगलवार की रात्रि दो बजे महेश चंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र ग्या प्रसाद सविता की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब ग्रामीणों ने झोपड़ी से आग की लपटें और धुएं के गुबार उठते देखे तो आग पर काबू पाने में जुट गये। आग पर काबू ना पाने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में जलकर झोपड़ी में रखा दस कुंतल गेंहू,15 कुंतल भूसा , कपड़े, साइकिल एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित पर खाने-पीने का सामान भी नहीं रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर रात्रि में प्लास्टिक सिटी चौकी पुलिस भी पहुंच गई थी। पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। लेखपाल सौरभ गौतम ने बताया नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.