मऊरानीपुर । क्षेत्र के ग्रामों के किसानों ने परेशानियों से जूझते हुए जैसे तैसे उर्द ,मूंगफली, तिली, मूंग की आदि फसलें का बीज बड़ी उम्मीद के साथ खेतों में बो दिया था कि समय से मानसून आ जाने से इस वर्ष खरीफ की फसलें अच्छी तरह से अंकुरित होकर खेतों में लहलायगीं। लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते समय से वर्षा नहीं होने से अंकुरित हुई हरी भरी फसलें खेतों में ही मुरझाकर सूखने लगी है। जिससे हरी भरी नन्ही फसलों को देखकर किसान परेशान के साथ चिंतित भी है। जिससे राजस्व ग्राम बसरिया, खिलारा के किसानों ने डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर खरीफ की फसलों का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा के साथ फसलीय बीमा का क्लेम दिलाए जाने के साथ साथ क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम बसरिया के किसान निवासी हरिश्चंद पटेल, करन सिंह पटेल, सुजान राजपूत, सुरेंद्र पटेल, बृजेश, विश्वविजय, अनिल पटेल, राघवेंद्र, मुन्नालाल, ईश्वरदास पटेल, साहब पटेल, मनीष पटेल, रमेश पटेल, गजेंद्र पटेल, देवीप्रसाद सेन, पपलेश अहिरवार, रामसिंह अहिरवार, रामदास, ओमप्रकाश अहिरवार आदि किसानों ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थनापत्र में बताया की 25 जून से लेकर 10 जुलाई तक अल्पबर्षा के चलते मौसम आधारित मूंगफली, उर्द, तिली, मूंग आदि खरीफ की फसलें खेतों में बोई लेकिन इस समय अधिक धूप पड़ने के साथ मौसमी बरसात नही होने से नन्ही भरी भरी फसलें खेतो में ही नष्ट होती जा रही है। जिससे फसल बोने में लगाई गई लागत भी डूब गई है तथा अगली रबी की फसल बोने के लिए किसानों के पास संकट पैदा हो गया है। जिससे खिलारा, बसरिया के किसानों ने जिलाधिकारी से कृषि, राजस्व विभाग तथा फसलीय बीमा कंपनी से बोई गई खरीफ फसलों का प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कराकर देवी आपदा के तहत क्षतिपूर्ति तथा बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम हरपुरा के प्रधान चरन सिंह बुंदेला ने खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देकर पंचमपुरा गांव में संचालित गौशाला में दोनों गांवों के आवारा अन्ना जानवरों को समायोजित कराने की मांग की। जिसके बीडीओ ने कोतवाली प्रभारी को आदेशित कर पुलिस व्यवस्था के साथ गौशाला में आवारा मवेशी भिजवाए जाने के लिए आदेशित किया है। ग्राम हरपुरा के प्रधान चरन सिंह बुंदेला ने मऊरानीपुर खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हरपुरा पंचमपुरा एक ही पंचायत होने से वहां अस्थाई गौ आश्रय केंद्र पंचमपुरा गांव में बना हुआ है। जिससे इस वर्ष गौशाला में जानवरों को रखे जाने की और अधिक क्षमता बढ़ा दी गई है। फिर भी पंचमपुरा के ग्रामीण अन्ना मवेशियों को गौशाला में कैद नहीं करने दे रहे है। जिससे बीडीओ ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को आदेशित कर पुलिस की मौजूदगी में दोनों गांवों में विचरण कर रहे आवारा छुट्टा जानवरों को पंचमपुरा की गौशाला में भिजवाए जाने को कहा गया।
मऊरानीपुर । विपक्षियों द्वारा बार बार पत्थर गद्दी हटा देने से पीड़ित किसान ने परगना अधिकारी मऊरानीपुर को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरपुरा निवासी श्यामलाल अहिरवार पुत्र रघुवा ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया की वर्ष 2020 में खेत की हथबंधी हो के बाद विपक्षियों ने पत्थर गद्दी को उखड़खर फेंक दिया था। जिसकी शिकायत मऊरानीपुर तहसीलदार से करने पर उन्होंने लेखपाल, कानून गो तथा पुलिस को बाईस जून 2022 को मौके पर भेजकर फिर से खेत की चारों और पत्थरगढ़ी करा दी गई थी। इसके बाद जुलाई में फिर से आरोपी विपक्षियों ने पत्थरगढ़ी को उखड़खार फेकते तथा गालियां देकर कहा कि अगर तुमने कहीं पर भी शिकायत की तो जान से मार देंगे। जिससे पीड़ित के साथ अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि आरोपी झगड़ालू व दबंग किस्म के व्यक्ति है। दिए गए प्रार्थनापत्र में चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए फिर से खेत की मापजोक कराए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम धायपुरा में सुरेशचंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। जिसमें ग्राम के ही निवासी पूरनलाल यादव के पिता सेवाराम यादव का निधन हो जाने पर रमेश गुप्ता, शिवदयाल साहू, जमुना गुप्ता, संजीव साहू, अरुण रावत, रोहित यादव, शालिगराम रावत, मुन्ना यादव, रामपाल परिहार, दीनदयाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, हरगोविंद परिहार, हरिश्चंद कुशवाहा, बृजकिशोर, मुकेश, रक्षपाल, मनीराम आदि ने शोक व्यक्त किया। इसी क्रम में माधव प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में ग्राम ढकरवारा निवासी उदित नारायण यादव के चचेरे बड़े भाई पूर्व शिक्षक बालादिन यादव का निधन हो जाने पर मनीष तिवारी, अनिल द्विवेदी, जालम सिंह, संदीप चौहन, राकेश सोनी, रमेश कुमार, सुरेंद्र द्विवेदी ने शोक व्यक्त किया।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग