अलीगढ़19जुलाई*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ से ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक की ख़बरे
✒️ *अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ ने दी चेतावनी, अगस्त तक वैश्विक स्तर पर आ सकते हैं मंकीपॉक्स के एक लाख मामले*
दुनिया में बढ़ रहे रहे मंकीपॉक्स के मामलों ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। शीर्ष अमेरिकी महामारी विज्ञानी और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फीगल डिंग ने चेतावनी दी है कि अगस्त तक पूरी दुनिया में एक लाख मामले आ सकते हैं। लगभग 60 देशों ने अब तक वायरल रोगों के 11,500 से अधिक मामलों की पुष्टि की है। फीगल-डिंग ने ट्विटर पर लिखा कि संक्रमणों में जल्द ही 13,000 मामलों में “घातीय वृद्धि” देखने की संभावना है। इसके आलोक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना चाहिए। इस बीमारी के धीमा होने का कोई संकेत नहीं है। अगस्त तक यह एक लाख तक पहुंचने की राह पर है। यह जानकारी समाचार एजेंसी आईएएनएस ने दी है।उन्होंने खेद व्यक्त किया कि मंकीपॉक्स को लेकर टेस्ट और वैक्सीन रोल आउट दोनों के संदर्भ में अमेरिका जैसे कई देशों में बेहद अपर्याप्त स्थिति है। इन समस्याओं ने मंकीपॉक्स वायरस को अनियंत्रित रूप से फैलाने प्रमुख भूमिका निभाई है। वैज्ञानिक और नागरिक टीमों का वैश्विक सहयोग की संस्था विश्व स्वास्थ्य नेटवर्क (डब्ल्यूएचएन) के सह संस्थापक फीगल डिंग ने कहा कि टेस्टिंग की गति काफी धीमी है। इसके साथ कम करने के प्रयास में और टीकाकरण में भी गति धीमी है। यही कारण है कि हमें डब्ल्यूएचओ (WHO) से कम से कम मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य के रूप में आपातकाल को स्वीकार करने की मांग करनी चाहिए चाहिए और इसे एक महामारी घोषित करना चाहिए।
✒️ *लोक निर्माण विभाग में तबादलों में हुई धांधली में दो और निलंबित, कई अन्य अफसरों पर भी हो सकती कार्रवाई*
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के तबादले में हुई गड़बड़ियों में दो और अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक संजय चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है। दोनों जेई सेक्शन में तैनात थे। कई अन्य अफसरों की फाइलें सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजी गई हैं।इससे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया था। राज्य सरकार ने पांडेय को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए उन्हें केंद्र सरकार वापस भेज दिया है। उनके विरुद्ध सतर्कता जांच और अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति भी की है।पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के तबादलों में गड़बड़ियों की शिकायतें हुई थीं। विभाग में बड़े पैमाने पर अभियंताओं के तबादले हुए थे। मामला तूल पकड़ने और मीडिया में उजागर होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियंताओं के तबादलों में धांधली की जांच के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी की दो सदस्यीय जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया था।
✒️ *अपने मंत्रियों से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- अपने राज्य मंत्रियों से रखें पूरा तालमेल*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने राज्य मंत्रियों के साथ पूरा तालमेल रखें। सरकारी बैठकों में राज्य मंत्रियों को भी शामिल करें। भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना बर्दाश्त नहीं है। निर्णय मेरिट के आधार पर लें।जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। विपक्षी दलों को भी अहमियत देने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में निवास करते हैं। मंडलीय भ्रमण के दौरान हमें विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव लेना चाहिए।मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों वाली मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और मंडलीय दौरों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री समूह की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए। मंत्रियों द्वारा दिए बताए गए सुधार के उपायों को लागू कराया जाए। तीसरे दौरे में जब मंत्री समूह जब फील्ड में जाएगा तो पहले के रिपोर्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा जरूर करेगा। थाना दिवस, तहसील दिवस, विकास खंड दिवस को अपने उद्देश्यों में सफल बनाने में मंत्री भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिले में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड रिक्शा स्टैंड बंद कराए जाएं। ई-रिक्शा का रूट तय होना चाहिए।
✒️ *मुख्यमंत्री योगी पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- लगाम आपके हाथ तो सत्ता का सूत्रधार कौन?*
राजधानी लखनऊ का लुलु माल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा है कि लगाम आपके हाथ तो सत्ता का सूत्रधार कौन है?सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि अब तो मान्यवर स्वयं कह रहे हैं कि माल पर कोई राजनीति कर रहा है। जनता कह रही है जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन इस सत्ता का सूत्रधार हो सकता है। या फिर इस सत्ता के धागे किसी और के हाथ में हैं। अखिलेश ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें जगद्गुरु परमहंस दास लुलु माल पहुंचे हैं और वहां लखनऊ पुलिस से उनकी कहासुनी हो रही है।बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मॉल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं है। इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लखनऊ प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए.
✒️ *अलीगढ़ में मंकीपाक्स को लेकर फिर अलर्ट, संदिग्ध लक्षण वाले यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग*
केरल में मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग फिर अलर्ट हो गया है। सीएमओ ने सरकारी व निजी चिकित्सकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। सभी को बाहर से लौटे संदिग्ध लक्षण वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उनके सैंपल लेकर नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल में जांच को भेजे जाएंगे। निजी चिकित्सकों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।किलकारी हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग रोग विशेषज्ञ डा. विकास मेहरोत्रा ने बताया कि शरीर पर चकत्ते, बुखार या फिर सूजन आदि दिखाई देे, वे तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे। यह मंकीपाक्स हो सकता है। यह जानवरों से मानवों में या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह वायरस कटी-फटी त्वचा और बहुत छोटे घाव से सांस नली या म्यूकोसा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। खांसने-छींकने पर बढ़े आकार के रेस्पिरेट्री ड्रापलेट के माध्यम से दूसरे को संक्रमित कर सकता है। अन्य श्रोत में दीर्घ अवधि का निकट संपर्क आवश्यक है। शारीरिक द्रव्यों या घाव के श्राव के साथ सीधे संपर्क से अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क जैसे संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों तथा बिस्तर के माध्यम से भी संचरित हो सकता है। इनक्यूबेशन पीरियड आम तौर पर सात से 14 दिन का होता है।
✒️ *गैंगस्टर के आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, अलीगढ़ में चलाया जा रहा अभियान*
अलीगढ़ के बरला में चोरी, लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों में जेल से छूटकर आये शातिर अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाये रखे हुए हैं। उनकी हर गतिविधि देखी जा रही है।सीओ बरला अपने सर्किल में ऐसे अपराधियों की कार्यवाई कर खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं। चार दिन पूर्व थाना बरला में 9 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई की गई। जिसमें पुलिस ने महज चार दिनों में छः बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सीओ बरला शिव प्रताप सिंह ने 20 दिन पूर्व ही बरला सर्किल का चार्ज संभाला है। सर्किल के थाना बरला का औचक निरीक्षण किया था। शातिर अपराधियों की कुंडली खंगाली गई। पुलिस टीम को सतर्क किया गया। इनकी हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिये।वहीं एक सप्ताह पूर्व नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई की गई। राहुल निवासी धवनगढी थाना हरदुआगंज, पुनीत निवासी बडेसरा थाना पाली मुकीमपुर समेत छः बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।सीओ ने बताया कि बाकी शेष तीन को दबोचने के लिए टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही दबोचा जायेगा। सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के सभी आरोपियों की संपत्ति जब्त की जायेगी,जानकारी की जा रही है। वहीं बताया कि सर्किल से अपराध खत्म हो। इसके लिए अधीनस्थों को खास निर्देश दिये गये हैं।
✒️ *अलीगढ़ में सात निकायों में पिछड़ी जातियों का सर्वे हुआ पूरा*
अलीगढ़ में नवसृजित सात नगर पंचायतों में आरक्षण के लिए पिछड़ी जातियों का रैपिड सर्वे पूरा हो गया है। इसकी शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। इसी के आधार पर निकाय चुनाव में वार्डों में आरक्षण जारी होगा।अलीगढ़ में बरौली, गभाना, जवां सिकंदरपुर, पिसावा, मडराक, चंडौस व टप्पल नई नगर पंचायत घोषित की गई थी। इस बार नगर निकाय का चुनाव इन पंचायतों में कराया जाएगा, जिसको लेकर पिछड़ी जातियों का सर्वे कराया गया है। नवसृजित नगर पंचायतों में सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग की आबादी पिसावा नगर पंचायत में है। यहां पर कुल 45.56 प्रतिशत आबादी पिछड़ा वर्ग की है। सबसे कम आबादी गभाना में है। यहां पर 18.18 प्रतिशत ही पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या है। 2017 में अंतिम नगरीय निकाय चुनाव हुए थे। इस दौरान जिले में कुल 12 निकाय क्षेत्र थे। इसमें नगर निगम, दो नगर पालिका व नौ नगर पंचायत शामिल थीं। उस दौरान ग्राम पंचायतों की संख्या 902 थी, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के कुछ दिनों बाद ही प्रदेश सरकार ने शहरी सीमा से सटी 19 ग्राम पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने की घोषणा कर दी। ऐसे में इन पंचायतों में प्रधानी खत्म हो गई। बजट भी वापस चला गया। कुछ समय बाद जिले की अन्य 16 ग्राम पंचायतों को भी नगरीय निकाय घोषित कर दिया। इनसे कुल सात नई नगर पंचायत बनीं। अब जिले में नगरीय निकायों की संख्या 19 हो गई है। इनमें 16 नगर पंचायत, दो नगर पालिका व नगर निगम शामिल हैं।
✒️ *आयकर दिवस पर साइक्लोथान व वाकाथॉन प्रतियोगिता का होगा आयोजन*
अलीगढ़ में आयकर दिवस पर 24 जुलाई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइक्लोथान व वाकाथॉन का आयोजन किया जाएगा। खुली प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकता है। पंजीयन आरंभ हो गया है। इनकम टैक्स ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया है और इसके अलावा इनकम टैक्स अलीगढ़ के मोबाइल नंबर 7599102387 पर पंजीयन के लिए संपर्क किया जा सकता है,प्रधान आयकर आयुक्त अशोक कुमार सरोहा के निर्देशन में कार्यक्रम अलीगढ़ मैरिस रोड आयकर भवन से किया जाएगा। प्रतियोगिता में सामान्य जनता, वयोवृद्ध, सरकारी कर्मचारी, सीए, बार एसोसिएशन व उनके सदस्य एवं परिजन शामिल हो सकते हैं। वाकाथॉन एवं वयोवृद्ध साइक्लोथान अटल चौक सेंटर प्वाइंट से मैरिस रोड आयकर भवन तक होगी। साइक्लोथान का शुभारंभ जेएन मेडिकल कालेज एएमयू से आयकर भवन मैरिस रोड तक किया जाएगा। प्रतियोगिता सुबह 5.45 बजे से शुरू होगी। साइक्लाथान 5 किलोमीटर व वाकाथान 2 किलोमीेटर की होगी। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सांसद अलीगढ़, विधायक कोल व मंडलायुक्त गौरव दयाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
✒️ *अलीगढ़ में बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर कर रहे थे अवैध वसूली*
अलीगढ़ में अकराबाद के पनेठी क्षेत्र में विद्युत अधिकारी बनकर बिजली चेकिंग कर रहे दो लोगों को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।गांव शेखा निवासी ईशु पुत्र दौजीराम ने थाने में दी तहरीर में बताया है। कि सोमवार को मेरी दुकान में दो लोग बिजली अधिकारी बनकर छापा मारने आए थे। कह रहे थे कि आप लोग चोरी से बिजली चला रहे हो और मुझसे बीस हजार रुपए की मांग करने लगे। जब मैंने घर वालों को बताया तो उन लोगों ने उनको पकड़ लिया।मामले में बिजली विभाग को सूचना दी जिस पर लाइनमैन अभिषेक कुमार मौके पर आ गए और दोनों लोगों को फर्जी बताया। इसके बाद दोनों लोगों को पकड़ कर पुलिस चौकी पर ले गए। जहां पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राजकुमार पुत्र भागीरथ गांव लोहिया थाना दौराला जनपद मेरठ व दूसरे का नाम देवेंद्र कुमार पुत्र मकरध्वज ग्राम राहुल विहार थाना विजय नगर जिला गाजियाबाद बताया है। विद्युत अधिकारियों ने इन्हें फर्जी बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी राम वकील सिंह ने बताया है। दोनों लोगों को न्यायालय भेजा है।
✒️ *प्रतियोगी परीक्षार्थियों को देगी नयी उड़ान, यूपी के 57 जिलों में चल रहे फ्री कोचिंग सेंटर*
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना होगा। उनके सपनों को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को उनके जिला मुख्यालय पर ही मुफ्त कोचिंग की सुविधा समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने मंगलवार को लोकभवन के मीडिया सेंटर में विभाग की 100 दिन की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की योजनाएं जैसे वृद्धा अवस्था पेंशन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं में प्रयोगकर्ता के काम को आसान करने के लिए आईटी सेल का गठन किया गया है। जो प्रयोगकर्ताओं से लगातार फीडबैक लेकर वेबसाइट को सुधारेगी।
✒️ *विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 22 जुलाई को तहसील गभाना में*
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में जनमानस, वादकारियों, जन सामान्य, ग्राम वासियों, श्रमिकों, महिलाओं, बच्चों आदि को शासकीय विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर चलाई जा रही शासकीय योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों राष्ट्रीय लोक अदालत, एडीआर तंत्र आदि की जानकारी दी जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि 22 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे गभाना तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में तहसील स्तरीय पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता, तहसील पीएलवी और संबंधित व्यक्ति नियत तिथि एवं समय से कार्यक्रम में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनायें।
✒️ *आढ़ती का पुत्र लापता, अपहरण की आंशका, गुमशुदगी दर्ज, मण्डी व्यापारियों ने की हड़ताल*
थाना अतरौली कस्बा के मौहल्ला भोला नगर से सब्जी लेने निकला गल्ला व्यवसायी का पुत्र रहस्मयी तरीके से लापता हो गया। परिजनों ने अपहरण की आंशका दर्ज कराते हुये थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस व्यवसायी के पुत्र की तलाश में जुटी हुयी है। व्यवसायी के लापता पुत्र को ढुढ़ने में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये अनाज मण्डी में हड़ताल करने के साथ व्यापारी धरने पर बैठ गये हैं। व्यापारियों ने व्यवसायी के पुत्र के नहीं मिलते तक मण्डी बन्द रखने की चेतवानी दी है। अतरौली कस्बे के मौहल्ला भोला नगर निवासी गल्ला व्यवसायी मुकेश कुमार का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशू सोमवार सांय घर से सब्जी लेने के लिये साइकिल द्वारा बाजार गया था। लेकिन इस दौरान रहस्मयी तरीके से लापता हो गया। काफी देर तक हिमांशू जब घर नहीं पहुंचा तो चितिंत परिजनों ने उसकी सम्भावित स्थानों पर तलाश शुरू कर दी। लेकिन रात्रि तक हिमांशू का कोई सुराग नहीं लगने पर दुखी परिजन कोतवाली पहुंचे और अपहरण की आंशका जताने के साथ थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी।
मंगलवार सुबह तक भी गल्ला व्यवसायी के पुत्र का कोई पता नहीं लगने पर अनाज मण्डी में गल्ला व्यवासायियों ने मीटिंग की और पुलिस पर व्यवसायी पुत्र को ढुढ़ंने में लापरवाही का आरोप लगाते हुये। मण्डी में हड़ताल की घोषणा करने के साथ समस्त गल्ला व्यवसायी धरने पर बैठ गये। धरनारत व्यापारियों ने लापता किशोर के बरामद नहीं होने तक मण्डी में हड़ताल रखने की चेतावनी दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुमशुदगी दर्जकर पुलिस टीमें कस्बे में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ सरगर्मी से किशोर की तलाश कर रही है।
✒️ *रोडवेज बस में जहरखुरानो ने युवक को बनाया अपना शिकार*
थाना अतरौली क्षेत्र के गांव गहरौली निर्मल निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र नत्थू से 2 दिन पूर्व पेपर देने के लिए बाँदा गया था वहां से सोमवार की रात्रि रोडवेज बस द्वारा बस में सवार होकर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में जहर खुराना ने अपनी बातों में लगा दिया और उसे चाय और नशीली बिस्कुट खिला दी जिससे युवक बेहोश हो गया बेहोश हो जाने पर उसकी जेब में रखें 2 मोबाइल सैमसंग ₹5000 अन्य सामान लेकर चंपत हो गए रोडवेज परिचालक मंगलवार की सुबह तड़के मसूदाबाद चौकी के सामने उतार कर चला गया जहां बेहोश पड़े युवक को देखकर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बेहोश हुए युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया होश आने पर उसने अपनी आपबीती बताई और परिजनों का फोन नंबर बता दिया पुलिस ने फोन नंबर से परिजनों को जानकारी दे दी जानकारी मिलते ही परिवारी जन एवं मामा का बेटा हरीश बाबू जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गया उसके बाद पिता व अन्य परिजन जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए और उपचार करा कर युवक को घर ले गए।
✒️ *अकराबाद क्षेत्र में करंट लगने से युवक झुलसा, गंभीर हालत में मेडिकल में कराया भर्ती*
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी रंजीत पुत्र चंद्रभान मंगलवार की सुबह अपने खेत की ट्यूबेल पर तार लगा रहा था तभी अचानक करंट लग गया और युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया ट्यूबेल के पास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ कर मौके पर पहुंचे और युवक के परिजनों को सूचना दे दी सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में ट्यूबेल पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए जहां उसका उपचार जारी है।
✒️ *रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार चार लोग घायल*
जिला हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव समामई पर सोमवार दोपहर रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी, हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुस्कान, नईम व नाजिम निवासी मदीना कालोनी भुजपुरा (अलीगढ़) व पप्पू निवासी तुर्कमान गेट (अलीगढ़) आगरा से कार से अलीगढ़ जा रहे थे। गांव समामई के पास रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।आनन-फानन कार सवार चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनके स्वजन आ गए। जिला अस्पताल से गंभीर हालत में चिकित्सक ने पप्पू को अलीगढ़ रेफर कर दिया।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग