औरैया 18 जुलाई *स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर किया जागरूक*
*फफूंँद,औरैया।* कस्बे के कटरा हेमनाथ में स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चे हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली कस्बे के मुख्य जगहों से होती हुई वापस विद्यालय में समाप्त हुई।
सोमवार को कस्बे के कटरा हेमनाथ में स्थित श्री राम शंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज के बच्चों ने स्कूल चलो जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्र, छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लिए हर घर मे एक दीप जलेगा,हर बच्चा स्कूल चलेगा-हम भी स्कूल जाएंगे पापा का मान बढ़ाएंगे-हम बच्चो का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है-घर-घर विद्यादीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ-कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है हमारा अधिकार-मेरे स्कूल सा नही कोई दूजा जहां होती सरस्वती पूजा जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे, और लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक के रहे थे। रैली मुख्य सड़को से गुजरती हुई वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई। विद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे,संरक्षिका जीतकुमारी दुबे, श्यामजी दुबे, अशोक मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*