August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14जुलाई*माईनिंग एक्ट के तहत रेता भरा ट्राला बरामद, दो काबू

पंजाब14जुलाई*माईनिंग एक्ट के तहत रेता भरा ट्राला बरामद, दो काबू

पंजाब14जुलाई*माईनिंग एक्ट के तहत रेता भरा ट्राला बरामद, दो काबू
अबोहर, 14 जुलाई (शर्मा/सोनू): माईनिंग अफसर विवेक मक्कड़, उपमंडल अधिकारी सहायक जिला माईनिंग अधिकारी व अन्य टीम ने गांव गिदड़ांवाली के नजदीक नाकाबंदी कर रखी थी कि इतने में एक ट्राला आरजे 10, जीए 2588 को रोककर चैकिंग की तो उसमें अवैध रूप से रेता हुआ था। ट्रक चालक व ड्राईवर कंडक्टर को इस मामले में काबू किया। पकड़े गए ड्राईवर कंडक्टर की पहचान अमरिंद्र सिंह पुत्र अमृतपाल वासी 4एमएलडी तहसील घड़साना जिला गंगानगर, रमजान पुत्र दादू खान वासी वार्ड नं. 5, नजदीक हनुमान मंदिर गंगानगर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और पूछताछ की जायेगी।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।