औरैया 14 जुलाई *संदिग्धावस्था अवस्था मे खेतों पर पड़ा मिला अधेड़ का शव*
*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव के पास में खेतों पर जामुन खाने गये बच्चों ने एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने गांव में दी सूचना मिलते ही स्वजन व आस पास के लोग आगये। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव तैय्यबपुर पतरा निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र स्व0 जोरसिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की सुबह खाना खाकर के अपनी पत्नी मिथलेश से औरैया जाने की कह कर साइकिल से निकला था। लेकिन देर रात्रि तक वह वापस घर नही आया। गुरुवार की दोपहर जामुन खाने खेतो पर गये बच्चों ने देखा कि विनोद कुमार के मुंह से ब्लड आ रहा है ,और वह पड़ा है। बच्चों ने गांव के लोगो को बताया तो गांव के लोग खेतो पर विनोद के खेतों पर पहुचे जहां पर विनोद मृत पड़ा हुआ था। वही पास में उसकी साइकिल भी पड़ी थी। तत्काल स्वजनों को जानकारी दी गई। मौके पर पहुचे स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल था। स्वजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जांच करने के वाद उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। घटना स्थल पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल की।मृतक के दो बच्चे सृष्टी 14 वर्ष व यश 9 वर्ष का है।मृतक के भतीजे राहुल यादव पुत्र दिनेश यादव ने पोस्टमार्टम करवाये जाने को लेकर थाने में तहरीर दी है। वही इस सम्बंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला है। मृतक के भतीजे ने पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी है। अग्रिम कार्यवाही की जारही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के वाद मौत का सही पता लगेगा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,