औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।
बिधूना / औरैया सोहनी गौशाला में आज बिधूना के नेक ईमानदार खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव ने वृक्षारोपण किया ।वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि आज पृदुषण तथा वातावरण को देखते हुए सभी लोगों को वृक्ष लगाने चाहिए।तथा आगे कहा कि सभी लोग गौमाता की सेवा करे ।हिन्दू धर्म में गौमाता पूज्य नीय है ।उन्होंने आगे कहा कि आज गौशालाओं के लिए मुझसे जितना अधिक से अधिक मदद हो सकती हैं मै करता हूँ।सोहनी की गौशाला आज की तारीख में बिधूना मै एक नमबर पर साफ सफाई एव गाय की सेवा के मामले में है ।बिधूना खण्ड विकास अधिकारी कहा कि जबसे राष्ट्रीय टीम योगी सपोटर सघ युवा मोर्चा भाजपा के पृदेश सचिव तथा पृभारी कानपुर मण्डल ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने सोहनी गौशाला में सहयोग एव देखरेख शुरू किया है तबसे इस गौशाला मै सुधार हुआ है।उन्होंने कहा कि ठाकुर अवधेश कुमार सिंह जिस तरह से गौशाला मै गौमाता के लिए सजग है इसी तरह से सभी को सजग रहना चाहिए।। इस अवसर पर एडीओ पचायत, भाजपा नेता रिषी पाण्डेय ,पत्रकार शैलेन्द्र कुमार सिंह ,राष्ट्रीय टीम योगी सपोटर सघ युवा मोर्चा भाजपा के पृदेश सचिव, पृभारी कानपुर मण्डल ठाकुर अवधेश कुमार सिंह,नीरज सेगर, गांव पचायत बराहार के पृधान रामकुमार सहित समस्त गांव वासी मौजूद थे।। फोटोज नीचे खण्ड विकास अधिकारी बिधूना सोहनी गौशाला में वृक्षारोपण करते हुए।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*
कानपुर नगर7जुलाई25*महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक्सीडेंट।