July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब04जुलाई*आप सरकार अबोहर से कर रही है सौतेला व्यवहार : संदीप जाखड़

पंजाब04जुलाई*आप सरकार अबोहर से कर रही है सौतेला व्यवहार : संदीप जाखड़

पंजाब04जुलाई*आप सरकार अबोहर से कर रही है सौतेला व्यवहार : संदीप जाखड़
विकास कार्य रूके, न एसडीएम व न नगर निगम में कमिशनर
अबोहर, 04 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने एक प्रैस कान्र्फेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सरकार अबोहर से सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि अबोहर में चल रहे सभी विकास कार्य धीमे पड़ गए हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अबोहर में एसडीएम व नगर निगम में कमिशनर का पद खाली पड़ा है जिससे विकास कार्यों पर काफी असर पड़ा है। संदीप जाखड़ ने कहा कि नगर निगम कमिशनर का अतिरिक्त भारी फाजिल्का के डिप्टी कमिशनर को सौंपा गया है लेकिन उनके पास पहले ही वर्कलोड होने के कारण इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आप सरकार से मिलकर इस समस्या संबंधी अवगत करवायेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का हल हो सके।
फोटो:3, प्रैस कान्र्फेंस को सम्बोधित करते संदीप जाखड़

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.