आगरा03जुलाई*कलयुगी सास ने कराया बहू का बलात्कार
बच्चा पैदा ना होने पर सांस ने ही करा दिया बहु का बलात्कार देवर जेठ पर लगा आरोप
आगरा बुजुर्गों की कहावत है कि बेटी अपना मां का दामन छोड़ कर सास को ही अपनी मां समझती है लेकिन यह कलयुग की सास वंश चलाने हेतु इतने नीचे गिर जाएगी कि अपनी बेटी समान बहू को आपने कोई बलात्कार रूपी दंगल में ढकेल रही है बलात्कार के मामले सुने होंगे लेकिन आपने ऐसा केस नहीं सुना होगा कि किसी सास ने बच्चे पैदा करवाने के लिए अपनी बहू का ही बलात्कार करवा दिया हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित मीना (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि पति से बच्चे पैदा न होने पर सास द्वारा देवर और जेठ से बलात्कार करवा दिया गया जिससे बच्चा हो सके। पीड़िता का आरोप है कि इस काम में पति की सहमति है और उसके मां बाप भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शमशाबाद कस्बा के एक गांव निवासी मीना बचपन से अपनी मौसी के यहां न्यू आगरा क्षेत्र में रहती थी। 5 साल पहले 5 जुलाई 2016 को उसकी शादी शमशाबाद के रहने वाले युवक से हुई थी। बाद में पीड़िता की छोटी बहन की शादी उसके देवर से करवा दी गयी। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद बहन को बेटा पैदा हो गया लेकिन उसके कोई औलाद नहीं हुई।
बच्चे के लिए करवाया बलात्कार
पीड़िता का आरोप है कि उसके सास- ससुर ने कहा कि मंझले से बच्चा पैदा नहीं हो रहा है तो किसी और से तो होगा। इसके बाद दोनों देवर-जेठ ने उसके साथ जबरन संबंध बनाना शुरू कर दिया। बीते 1 साल से उसके साथ ऐसा हो रहा है।
पति ने कहा – ‘बच्चा तो चाहिए’
पीड़िता के अनुसार जब उसने अपने पति को बलात्कार की जानकारी दी तो उसने कहा कि बच्चा तो चाहिए, क्या हो गया जो उन्होंने मदद कर दी तो? इसके बाद जब मां और पिता को घटना से अवगत कराया तो उन्होंने भी कोई मदद न करते हुए चुप रहने को कह दिया। पति काम के बहाने कई – कई दिन घर नहीं आता है और जेठ और देवर उसका शारीरिक शोषण करते रहते हैं।

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?