औरैया 03 जुलाई *विशेष लोक अदालत हुई आयोजित आर्बिट्रेशन से संबंधित 5 वाद हुए निस्तारित*
*औरैया।* जिला न्यायालय में रविवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें संदर्भित वादों का निस्तारण किया गया। विशेष लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके साथ ही वादकारियों को लोक अदालत से लाभान्वित होने का आवाहन किया गया।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर औरैया जिला न्यायालय में रविवार को आयोजित विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन से संबंधित 52 वाद संदर्भित हुए। जिसमें 5 वादों का निस्तारण किया गया है। इस विशेष लोक अदालत के शुभारंभ पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने वादकारियों से समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालतों के माध्यम से लाभान्वित होने का भी आवाहन किया। इस विशेष लोक अदालत में 52 वाद संदर्भित किये गये , इसमें से 5 वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिवाकर कुमार व अधिवक्ता शिवम शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है , कि इस विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा द्वारा 1 वाद, अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी द्वारा 1वाद विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट मीनू शर्मा द्वारा 1 वाद विशेष न्यायाधीश पोक्सो मनराज सिंह द्वारा 1वाद व अपर जिला जज द्वितीय रजत शर्मा द्वारा एक वाद निस्तारित किया गया।

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?