May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 01 जुलाई ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 01 जुलाई ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[7/1, 6:55 PM] Ram Prakash Upaajtak: *जिले में गेहूं खरीद केंद्र हुए बंद, उम्मीदे रह गई अधूरी*

*जनपद में 323 किसानों से हुई 866.75 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद*

*313 किसानों की गेहूं का हो चुका 165.4 5 लाख का भुगतान*

*औरैया।* प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए सरकार ने 15 जून तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद अप्रत्याशित कम रहने पर सरकार द्वारा 15 दिन यानी 30 जून तक गेहूं खरीद का समय बढ़ा दिया था। इसके बावजूद एक पखवारा बाद गेहूं खरीद केंद्र बंद हो गये , और उम्मीदे अधूरी रह गई। जनपद में गेहूं खरीद का काम 30 जून को बंद हो गया, लेकिन जनपद का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। शासन की ओर से जनपद को 51 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष जिले में गुरुवार तक 866.75 मेट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है। शासन की ओर से बढ़ाये गये समय में सिर्फ 23 किसानों से 26.63 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी है।
इस वर्ष गेहूं मंडी में तेज भाव व पैदावार की कमी के चलते गेहूं खरीद केंद्रों पर पर्याप्त गेहूं नहीं पहुंच सका। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद जनपद में गुरुवार को आखिरी दिन 866.75 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि शासन की ओर से जनपद को 51 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था , जिसके सापेक्ष गुरुवार तक 323 किसानों से 866.75 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं खरीद का किसानों को 174.65 लाख रुपए देना था। जिसमें से 313 किसानों को 166.45 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। सिर्फ 10 किसानों का भुगतान शेष रह गया है। आपको बताते चलें कि गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून 2022 निर्धारित थी। शासन ने गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी थी। तिथि बढ़ाने का अधिक फायदा नहीं हुआ। 15 जून के बाद जनपद में सिर्फ 23 किसान अपना गेहूं बेचने के लिए क्रय केंद्रों पर पहुंचे। इस दौरान 26.63 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी। खरीद के अंतिम दिनों में अधिकांश केंद्र किसानों की लगातार ना आने से बंद चल रहे थे। कुल मिलाकर समय बढ़ाने के बावजूद गेहूं खरीद का लक्ष्य हासिल करने में सरकार की उम्मीदें अधूरी रह गई।
[7/1, 6:55 PM] Ram Prakash Upaajtak: *जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या*

*औरैया।* जनपद में गुरुवार को औरैया , अजीतमल , बिधूना , सहार व भाग्यनगर क्षेत्र 4 महिलाओं सहित 8 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि एक संक्रमित मरीज ठीक हुआ है। एक्टिव केस 32 हो गए है। जिले में कुल 8 लाख 52 हजार 861 कोरोना जांचे हो चुकी हैं। चार महिलाएं व चार पुरुष कोरोना पॉजिटिव और पाये गये हैं।
गुरुवार 30 जून 2022 को औरैया ब्लाक में 21 व 30 वर्ष के युवक पॉजिटिव मिले हैं। जिसके अलावा 28 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव निकली है। अजीतमल ब्लाक क्षेत्र में 40 वर्षीय पुरुष व 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाग्यनगर क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जनपद में कुल 8 मरीज संक्रमित पाये गये हैं। सीएमओ डॉक्टर शिशिरपुरी ने बताया कि गुरुवार को आरटीपीसीआर से 2 व एंटीजन से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होम आइसोलेशन से एक मरीज ठीक हुआ है। पॉजिटिव केस 32 हो गये हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। आरटीपीसीआर से गुरुवार तक कुल जांचे 4 लाख 19 हजार 523 हो चुकी है। जबकि एंटीजन से 4 लाख 30 हजार 634 जांचें हो चुकी हैं। इसके अलावा टू नोट से 2704 जांचे हुई हैं। जिले में कुल 8 लाख 52 हजार 861 जांच हो चुकी हैं। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने की उम्मीद से इनकार नहीं किया जा सकता है।
[7/1, 6:56 PM] Ram Prakash Upaajtak: *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 02 जुलाई को*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में औरैया में होगा समाधान दिवस*

*औरैया 01 जुलाई 2022*- *शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 02 जुलाई 2022 को तहसील औरैया में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तहसील औरैया में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में ससमय से पहुंचे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.