इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं जनपद के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों द्वारा उनको भावभीनी विदाई दी गई।
जनपद में श्री मातादीन जी ने अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर योगदान दिया था। इसके पश्चात जनपद में जिला सूचना अधिकारी के पद पर प्रोन्नति पाकर उन्होंने अपने दायित्वों को बहुत ही बखूबी निभाया। दिनांक 30 जून 2022 अपनी सेवा से निवृत होकर उन्होंने जनपद को अपनी यादों के साथ विदाई ली।
इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश शाक्य, महामंत्री विशुन चौधरी, संपादक आज का विचार राष्ट्रीय विचार आनंद स्वरूप, जिला सूचना कार्यालय इटावा के योगेंद्र सिंह, अशोक, अमन अवस्थी व जिला सूचना कार्यालय औरैया के अवनीन्द्र, राज कमल कर्मचारी ने अपने अधिकारी को भावभीनी विदाई दी।
More Stories
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।