औरैया 30 जून *सूने मकान के चोरों ने ताले तोड़ जेवर नकदी की पार*
*सहार,औरैया।* बेला थाना क्षेत्र के कस्बा सहार निवासी गृह स्वामी ने बताया कि बिधूना रोड पर शराब ठेका के पास उसका मकान है। रात में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर चोरी कर ली। घटना के समय वह निजी काम से अपने पैतृक गांव गया हुआ था।
सहार निवासी संजीव कुमार पुत्र सोनेलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी काम से शाम को गांव गये हुए थे। घर पर ताला लगा था। सुबह पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि हमारे घर का ताला टूटा हुआ है। घर पर आकर जब उसने देखा तो ताले टूटे हुए थे और उपरोक्त सामान एवं नकदी गायब थी। इस विषय में जानकारी लेने पर सहार चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जाँच कर घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा। तहरीर के अनुसार चोरों ने एक मटर माला , बाला पीली धातु , एक जोड़ी तोड़िया , नगद करीब तीस हजार रुपये चोरों द्वारा चोरी कर लिए गये हैं।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न