औरैया 28 जून *सास, बेटा, बहू कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* जिला मुख्यालय के समीप स्थित लखनपुर पंचायत के मजरा लूखरपुरा बरात घर में सास,बहू,बेटे का आयोजन किया गया। जिसमें एनम अर्चना कुशवाह और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निधि यादव ने बताया ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा और बताया कि लड़की की शादी 18 वर्ष और लड़के की शादी 21 वर्ष मे होनी चाहिए और शादी के 2 वर्ष बाद बच्चा करना चाहिए। जिससे कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें छोटा परिवार सुखी परिवार बताया। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री किसान निधि कार्यक्रम आयोजित किया गया कृषि अधिकारी वीरेंद्र ने बताया किसान निधि जो पात्र हो उन्हीं को मिल सकेगी फर्जी कोई नहीं ले पाएगा। इसी लिए सरकार केवाईसी का कार्य लगातार करवा रही है जिससे कोई चालाकी ना कर सके और इस दौरान किसान सर्वेश राजपूत, लालाराम, अमर सिंह, राधेश्याम, पंकज सिंह रामनरेश राजपूत और प्रधान पति प्रवीण राजपूत और सचिव कल्पना शुक्ला शामिल रहे।

More Stories
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*