औरैया 28 जून *फादर एंटनी चाको ने सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया में प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला*
*औरैया।* सेंट थॉमस एजुकेशनल एंड मेडिकल सोसायटी के अंतर्गत जसवंत नगर सेंट पीटर्स से सेंट फ्रांसिस अकैडमी औरैया में आए प्रधानाचार्य फादर एंटो का हुआ जोरदार स्वागत। फादर एंटनी चाको ने कार्यभार संभालते ही स्कूल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाते हुए केंद्र सरकार की अमृत महोत्सव योजना को अभिभावकों और बच्चों तक पहुंचाने का सुझाव दिया तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर फोकस करते हुए उस पॉलिसी पर कार्य करने का भी सुझाव दिया।
प्रबंधक फादर फ्रांसिस ने *फादर एंटनी चाको* को प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करवाया। जिसमें उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मैरी, स्कूल पी०आर०ओ० गौरव कुमार पोरवाल, दिवाकर सिंह चौहान, थॉमस जॉर्ज आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।