October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 जून*अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान रिपोर्ट*

औरैया 27 जून*अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान रिपोर्ट*

औरैया 27 जून*अधेड़ को मारपीट कर किया लहूलुहान रिपोर्ट*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में सोमवार को पूर्वाहन नामजद लोगों ने एक दलित अधेड़ को धारदार हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा निवासी महावीर 49 वर्ष पुत्र बाबूराम जोकि अनुसूचित जाति के हैं , ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढे 11 बजे वह अपने खेतों पर लगे ट्यूबेल पर था। जहां पर वह अपनी फसल की रखवाली कर रहा था। उसी समय गांव के ही लालू यादव पुत्र छुटकन व छुटकन पुत्र कन्हई एवं संदीप उर्फ बबा पुत्र छुटकन आ गये और अकारण उसके साथ अभद्रता करने लगे। जब उसने विरोध किया उसी समय नामजद लोगों ने उसे धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त नामजद आरोपितों के खिलाफ धारदार हथियार से मारपीट करने , जान से मारने की धमकी देने तथा दलित अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने घायल महावीर को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर उसका इलाज एवं जांच चल रही थी।

Taza Khabar