जोधपुर27जून*अग्निपथ के विरोध में जोधपुर काँग्रेस का प्रदर्शन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार *दिनाक 27 जून 2022* को केन्द्र की एनडीए सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ छलावा एवं खिलवाड़ करते हुवे अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की तीनों सेनाओं वायु सेना ,थल सेना , जल सेना , के चार वर्ष की अवधि केलिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के युवाओं की भर्ती करें की घोषणा की गई हैं । केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना से उद्वेलित होकर देश का युवा केन्द्र सरकार के विरूद्ध सड़कों पर आन्दोलनरत होकर इस योजना को वापस लेने की पुरजोर मांग कर रहा है । केन्द्र सरकार का यह निर्णय देश की सेना के गौरव , अनुशासन तथा प्रतिष्ठा के विपरीत है ।
युवाओं के भविष्य के साथ एनडीए सरकार में हुए खिलवाड़ से न्याय दिलाने के लिये अग्निपथ योजना को वापस लिये जाने की माँग के साथ विरोध करने का निर्णय कांग्रेस पार्टी द्वारा लिया गया है । कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के हितों के विपरीत बनाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग केन्द्र सरकार से देश हित में कर रही है । कांग्रेस पार्टी ने देश के युवाओं की आवाज केन्द्र सरकार तक पहुँचाने तथा अग्निपथ योजना को वापस लेने के उद्देश्य से राजीव गांधी सर्कल सोजती गेट कार्यालय में *दिनांक 27 जून , 2022 सोमवार प्रातः 1o, से 1 बजे तक विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने के लिए तपती धूप में भी पधाधिकारी कार्यकर्ता जोश जुनून से डटे रहे इसमें आरसीए चैयरमैन श्री वैभव गहलोत जी शहर विधायिका मनीषा पवार जी उत्तर महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार जी राज मंत्री राजेंद्र सोलंकी जी राजमंत्री राजेंदर बोराणा उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान साहब दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी जी पूर्व जिलाध्यक्ष सईद अंसारी जी विधायक प्रत्याक्षी प्रोफेसर अयूब खान साहब सुरेश व्यास जी पार्षद अंजुला रोपिया वरिष्ठ कांग्रेसी उषा गर्ग भारती शर्मा पार्षद शेलजा परिहार संतोष जांगिड़ नेनु पवार पार्षद प्रत्याक्षी भगवती पवार पार्षद प्रत्याक्षी पूरन सिंह राजपुरोहित पार्षद प्रत्याक्षी लता व्यास योगिता खींची यति महाराज पारो जी सेवादल जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह राठौड़
ब्लॉक अध्यक्ष शास्त्री नगर रामेश्वर गुर्जर जी ब्लाक अध्यक्ष लियाकत रंगरेज जी आनंद सिंह चौहान डॉक्टर ऋषि माथुर दीपक शर्मा अनिल माथुर अनिता परिहार हेमा भाटी शांति चौहान गुड्डी खान संगीता सोलंकी कौशल्या गहलोत पार्षद सुरेश सागर के साथ पार्षद जाफरान पूरा जोधपुर कार्यकर्ता ने शांति पूर्ण तरीके से युवाओं के साथ अग्निपथ जेसे 4 साल की नौकरी को देश की प्रमुख जल सेना थल सेना वायु सेना में ज्वाइन करवाकर उसे रिटायर्ड की लाइन में खड़ा करना उनकी मानसिकता को भी धक्का लगाया है उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं होने देंगे इसके विरोध में आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भी गिरफ्तारी दी है जब भी सत्ता में इस तरह से जनता युवाओं महिलाओं वृद्ध किसी पर अत्याचार किए जाएंगे कांग्रेसी इसे स्वीकारेंगे नही चाहे जेल जाना पड़े
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*