आगरा26जून*बैंक पीओ की परीक्षा पास कर नौकरी को पहुंचा युवक गया जेल
आगरा। राजस्थान के दौसा में रहने वाले एक युवक ने बैंक पीओ की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में साल्वर बैठाया था। चार लाख रुपये में साल्वर ने दोनों परीक्षाओं में पास करा दिया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद केनरा बैंक में सत्यापन और बायोमैट्रिक मिलान के दौरान मामला खुल गया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
फर्जी तरीके से भर्ती हुआ
केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक लोकचंद की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुदकमे के अनुसार, राजस्थान के दौसा में नौरंगपुर, रामगढ़ निवासी रामनिवास मीणा फर्जी तरीके से बैंक तरीके से भर्ती हुआ था। रामनिवास मीणा ने 8 नवंबर 2021 को आवेदन किया था। 11 दिसंबर 2021 को उसे प्रवेश पत्र दिया गया। लखनऊ में दो बार परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा टीसीएस कंपनी ने आयोजित कराई थी। 22 जनवरी 2022 को मुख्य परीक्षा हुई। रामनिवास मीणा का सेंटर लखनऊ में था। रामनिवास मीणा इसमें पास हो गया।
आगरा में ज्वाइन करना था
कनिष्ठ प्रबंधक ग्रेड स्केल-1 में उसे 24 मई 2022 को नियुक्त पत्र दे दिया गया। उसे आगरा में ज्वाइन करना था। ज्वाइनिंग से पहले प्रमाणपत्र का सत्यापन और बायोमीट्रिक कराई जाती है। 22 जून को नवनियुक्त परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) को मूल प्रमाण पत्र एवं बायोमैट्रिक के लिए केनरा बैंक के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में बुलाया गया था। बायोमैट्रिक मिलान नहीं हुआ।
सवाल-जवाब किए और लिखित मांगा
इसके बाद उस पर शक हो गया। रामनिवास मीणा से सवाल-जवाब किए गए और लिखित जवाब मांगा गया। इसके बाद वह घबरा गया।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*